पालीगंज : पुनपुन नदी में डूबने से युवक की मौत, मचा कोहराम

पालीगंज। शनिवार को पटना के सिगोड़ी थाना क्षेत्र के समदा गांव के पास पुनपुन नदी में डूबने से एक युवक की मौत हो गयी है। पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक युवक की पहचान जहानाबाद जिले के काको थाना अंतर्गत मदारपुर काजिसराय गांव निवासी मधेश्वर पासवान के 24 वर्षीय पुत्र शिव पासवान के रूप में हुई है।
मिली जानकारी के अनुसार शनिवार को गुरु पूर्णिमा के अवसर पर सिगोड़ी थाना क्षेत्र के समदा गांव स्थित पुनपुन नदी घाट पर स्नान करने के लिए लोगों भीड़ जुटी हुई थी। उसी दौरान पुनपुन नदी को पार कर रहा एक युवक शिव पासवान नदी की तेज धारा में डूबने लगा। जिसे देख वहां पर मौजूद लोगों ने उसे नदी से निकलना चाहा पर युवक नदी के गहरे पानी में डूब गया। काफी खोजबीन के बाद वहां पर मौजूद युवकों तथा ग्रामीणों ने आधा घंटे बाद पानी से युवक को बाहर निकाला। जब तक युवक को पानी से बाहर निकाला गया तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची सिगोड़ी पुलिस ने शव को कब्जे में ले कानूनी प्रक्रिया पूरी कर पोस्टमार्टम के लिए पालीगंज अनुमंडल अस्पताल भेज दिया। वहीं सूचना पाकर अनुमंडल अस्पताल पहुंचे मृतक के परिजनों के बीच कोहराम मच गया। बताया जा रहा है कि मृतक शनिवार को नदी पार कर अपने रिश्तेदार के घर खिरीमोड़ थाना क्षेत्र के गौसगंज गांव जा रहा था। उसी दौरान नदी पर करते समय यह हादसा हो गयी।
