September 14, 2025

बेगूसराय : पेड़ से लटकी मिली युवक की लाश, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप

बेगूसराय । जिले के खोदावंदपुर थाना क्षेत्र के दौलपुर गांव में आम के पेड़ से लटके युवक की लाश मिली है। इससे लोगों में दहशत का माहौल है । शव मिलने के बाद घटनास्थल पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई। मृतक की पहचान दौलतपुर पंचायत के 15 वर्षीय नीतीश के रूप में हुई है।

घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष सुदीन राम, एएसआई बलवंत कुमार सिंह पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय सदर अस्पताल भेज दिया। मृतक के परिजनों ने युवक की हत्या कर पेड़ से लटकाए जाने का आरोप लगाया है।

परिजनों ने पुलिस से इस घटना की जांच करने और आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की है। थानाध्यक्ष सुदीन राम ने इस मामले को संदेहास्पद बताया। उन्होंने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आने के बाद ही इस बात खुलासा होगा कि यह मामला हत्या का है या फिर आत्महत्या।

 

 

You may have missed