August 22, 2025

भोजपुर : मोटर चलाने के दौरान करंट की चपेट में आया युवक, अस्पताल ले जाने के क्रम में हुई मौत

भोजपुर। बिहार के भोजपुर जिले के कोईलवर थाना क्षेत्र के कोईलवर बाजार स्थित रेस्टोरेंट में गुरुवार की देर शाम विद्युत प्रवाहित तार के चपेट में आने से युवक की मौत हो गई। इलाज के लिए कोईलवर पीएचसी ले जाने के दौरान उसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। घटना को लेकर लोगों के बीच अफरा-तफरी का आलम रहा। जानकारी के अनुसार मृतक चांदी थाना क्षेत्र के चांदी गांव निवासी रामविलास राम का 19 वर्षीय पुत्र आशीष कुमार है एवं वह पेशे से वेटर का काम करता था। इधर मृतक का मामा नगेंद्र कुमार ने बताया कि वह कोईलवर बाजार स्थित रेस्टुरेंट में वेटर का काम करता था। गुरुवार की देर शाम जब वह रेस्टोरेंट में मोटर चालू करने गया। उसी दौरान वह करंट की चपेट में आ गया और वह बुरी तरह झुलस गया। इसके बाद वहां मौजूद लोगों द्वारा इलाज के लिए कोईलवर पीएचसी ले जाया जा रहा था तभी उसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। बावजूद इसके वे लोगो उसे कोईलवर पीएचसी ले गए जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। इसके बाद उन्होंने इसकी सूचना मृतक के परिजनों को दी।

वही घटना की सूचना मिलते ही मृतक के परिजन कोईलवर पीएचसी पहुंचे। इसके पश्चात उन्होंने इसकी सूचना स्थानीय थाना को दी। सूचना मिलते ही स्थानीय थाना मौके पर पहुंच शव को अपने कब्जे में लेकर उसका पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में करवाया। घटना के बाद मृतक के घर में हाहाकार मच गया है। घटी इस घटना के बाद मृतक के परिवार के सभी सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल है।

You may have missed