बिहार में मिले कोरोना के 343 नए मरीज़, पटना में आए 186 नए मामले

24 घंटों में 1,23,406 लोगों की हुई जांच, 98.34 हैं रिकवरी का प्रतिशत

पटना। बिहार में कोरोना की रफ्तार कम होने का नाम नहीं ले रहा है। संक्रमितों की संख्या में फिर उछाल आया है। सरकार के तमाम कोशिशों के बावजूद सरकार सैंपल जांच की संख्या बढ़ा नहीं पा रही है। बिहार में पिछले 24 घंटों में 343 नए मामले सामने आए हैं। वहीं कल 309 नए मामले आए थे। आज पटना में 186 मामले सामने आए हैं। वहीं कल पटना में 137 मामले सामने आए थे। कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ गई है। बिहार में कोरोना का खतरा बढ़ गया है। पटना जिले में सब से ज्यादा एक्टिव मरीज हैं। पटना में आज एक्टिव मरीजों की संख्या 186 है। वहीं भागलपुर में 25 खगड़िया में 16 पूर्णिया में 15 सारण में 10 और बांका में 9 एक्टिव मरीज हैं। वहीं एक दिन पहले पटना में 137 एक्टिव मरीज थे। भागलपुर में 23 सहरसा में 14 सुपौल में 14 जहानाबाद में 12 मुजफ्फरपुर में 10 और गया में 10 एक्टिव मरीज थे। हर चिंहित जगह सैंपल जांच होना सुनिश्चित करने के लिए संबंधित अधकारियों को आदेश दे तो दे दिए गए है। पर सैंपल जांच में तेजी नजर नही आ रहा है। वही बिहार में विगत 24 घंटों में 1,23,406 लोगों की जांच हुई है। अब तक कुल 8,20,706 मरीज ठीक हुए हैं। वर्तमान में बिहार में कोविड के कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 1573 है। बिहार में कोरोना मरीजों का रिकवरी प्रतिशत 98.34 है।

About Post Author

You may have missed