September 14, 2025

पटना : शराब पीने को लेकर हुए विवाद में युवक की पीट-पीटकर हत्या

पटना । रानी तालाब थाना क्षेत्र के अंधेरा मठिया गांव में युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी। मरने वाला सुनील मांझी (42) है। वारदात को अंजाम देने के बाद अपराधी मौके से फरार हो गए। घटना के बाद से गांव में मातम पसरा हुआ है। युवक के परिजनों में हड़कंप मच गया।

बता दें कि कुछ युवक शराब पीने को लेकर बरदह गांव के सुनील मांझी से उलझ गए। पहले तो सुनील मांझी ने उन सभी युवकों को ललकार ते हुए गांव से खदेड़ दिया। कुछ ही देर बाद कुछ युवक वहां पहुंचे और सुनील मांझी की पिटाई शुरू कर दी।

शराब के नशे में युवकों ने सुनील मांझी की इतना पिटाई की अस्पताल ले जाने के दौरान उसकी मौत हो गई। वारदात की सूचना मिलते ही फौरन मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

घटना के बाद सुनील मांझी के परिजनों ने रानी तालाब थाने में चार नामजद सहित एक अज्ञात के खिलाफ हत्या की एफआईआर कराई है। रानी तालाब थानेदार विमलेश कुमार से मिली जानकारी के अनुसार नामजद आरोपितों में लड़ा यादव, यादव सहित अन्य दो लोग हैं। नामजद आरोपितों की तलाश में पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है और जल्द ही उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा।

 

You may have missed