PATNA : द्वितीय पुण्यतिथि पर याद किये गए पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी

पटना। जन कल्याण परिषद के तत्वावधान में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की रविवार को दूसरी पुण्यतिथि मनाई गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता परिषद के महासचिव भानु प्रताप सिंह ने किया। उन्होंने कहा कि वाजपेयी जी अपने आप में राजनीतिक विचारधारा की एक संपूर्ण संस्था थे। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भाजपा के कार्यसमिति सदस्य डॉ. विनोद शर्मा और जदयू के सचिव सुमन कुमार मल्लिक थे। इस अवसर पर उपस्थित अतिथियों समेत अन्य लोगों ने पूर्व प्रधानमंत्री को श्रद्धांजलि अर्पित किया।
डॉ. विनोद शर्मा ने कहा कि देश अपने मानवतावादी युग दृष्टा नेता, सहृदय और ओजस्वी शब्दशिल्पी को कृतज्ञतापूर्वक स्मरण करता रहेगा। सुमन कुमार मल्लिक ने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी की राजनीतिक कुशलता, दूरदर्शिता हमारे नीतियों की प्रेरणास्त्रोत है। इस मौके पर अधिवक्ता रंगनाथ द्विवेदी, भाई सुनील सिन्हा, संजय कुमार मिश्रा, नाजिर अख्तर, रमेश प्रसाद सिंह समेत अन्य वक्ताओं ने वाजपेयी जी के विराट व्यक्तित्व और कृतित्व पर चर्चा करते हुए उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किया।

About Post Author

You may have missed