जदयू का तेजस्वी पर सीधा अटैक, कहा- 24 घंटे काम करने वाली सरकार को घेर कर गजब नाटक कर रहे

पटना। बिहार जदयू के प्रवक्ता निखिल मंडल ने रविवार को प्रेस बयान जारी कर राजद पर करारा हमला बोलते हुए कहा कि बाढ़ जिनके लिए बिजनेस था, जो इंतजार करते थे कि बाढ़ आए और तिजोरी भरे, जो उड़ाते थे बाढ़ पीड़ितों का मजाक। आज उस राजघराने के पीटे हुए राजकुमार तेजस्वी यादव बाढ़ पर ज्ञान दे रहे हैं और 24 घंटे काम करने वाली सरकार को घेर रहे हैं, गजब नाटक है।
उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव सारण जिला के दरियापुर, अमनौर, मशरक एवं तरैया क्षेत्र के बाढ़ प्रभावित पंचायतों का भ्रमण के नाम पर सिर्फ फोटो पॉलिटिक्स और फर्जी आंकड़े बता कर बिहार सरकार को बदनाम करने की हरसंभव प्रयास करते हुए दिखे। पढाई-लिखाई से दूर रहने वाले तेजस्वी को पता होना चाहिए कि जिस इलाके में वो घूम रहे थे, वहां इंसानों के साथ-साथ पशुओं तक के लिए खास इंतजाम किए गए हैं। ये अलग बात है कि जब मौका मिला तो इनलोगों ने पशुओं के चारा पर भी हाथ साफ कर लिया था।
तेजस्वी को जानकारी होनी चाहिए कि जिस सारण जिला में वो घूम रहे थे, उसके 9 प्रखंड के 102 पंचायत बाढ़ से प्रभावित है। जिसमें 160 नाव, 19 मोटर वोट, एनडीआरएफ की 91 सदस्यों की 5 टीमें, सामुदायिक किचन 123 (बाढ़ राहत आपदा केंद्र को छोड़कर) जहां सुबह-शाम मिलाकर कुल 1,45,842 लोग प्रतिदिन भोजन कर रहे है। साथ ही अभी 28 मेडिकल कैम्प, 8 पशु कैंप जहाँ अब तक 55 क्विंटल चारा वितरित किया जा चुका है।

About Post Author

You may have missed