PATNA : अमर शहीद जगदेव प्रसाद की शहादत दिवस पर जविपा अध्यक्ष अनिल कुमार ने किया प्रतिमा पर माल्यार्पण

  • बोले- बिहार में जगदेव बाबू के सपने को पूरे करने को संकल्पित है जनतांत्रिक विकास पार्टी
  • अनिल कुमार ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को बताया घोर सामंतवादी और मनुवादी, बोले- उनका विनाश तय 

पटना। बिहार के लेनिन कहे जाने वाले अमर शहीद जगदेव प्रसाद के शहादत दिवस पर आज जनतांत्रिक विकास पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल कुमार ने अपनी पार्टी के प्रधान महासचिव अमर आजाद पासवान एवं साथियों के साथ पटना में जगदेव पथ स्थित उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। वही इस मौके पर उन्होंने कहा कि हम उनकी शहादत को बेकार नहीं जाने देंगे। यह संकल्प लिया है। वही उन्होंने कहा था कि 100 में 90 शोषित भाग हमारा है, इसलिए प्रशासन में भी 90 भाग हमारा होना चाहिए। यह बाबा साहब के विचारों से प्रेरित था। वही उन्होंने कहा कि हम उनकी बातों को बिहार में स्थापित करने और शासन-प्रशासन में 90 भाग हमें हर दृष्टिकोण से चाहिए। बिहार नीतीश कुमार की महत्वाकांक्षा से नहीं, जगदेव बाबू के विचारों से चलेगी। वही इसके लिए हम लोगों ने कमर कस लिया है।

वही अनिल कुमार ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को बताया घोर सामंतवादी और मनुवादी। वही उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार, जगदेव बाबू के विचार धारा के नहीं है। इसलिए उनकी चर्चा करना बेमानी है। ये किधर भी जाये, उनको चैन नहीं मिलने वाला है। इनको अब सत्ता से बाहर होना ही हैं। वही उन्होंने नीतीश कुमार के प्रधानमंत्री बनने की लालसा पर कहा कि उनसे बिहार तो संभला नहीं, केंद्र क्या संभालेंगे। वे रात में सपना देख रहे हैं, वो दिन में कभी पूरा नहीं होगा। वही उनमें प्रधानमंत्री बनने का जज्बा नहीं है। हम बिहार वासी उनके सपने को पूरा नहीं होने देंगे।

About Post Author

You may have missed