एम्स में विश्व प्लास्टिक सर्जरी दिवस पर जागरूकता समारोह एवं वेबिनार आयोजित

पटना। गुरूवार को अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान, पटना के बर्न एंड प्लास्टिक सर्जरी विभाग द्वारा विश्व प्लास्टिक सर्जरी दिवस के मौके पर डॉ. वीणा सिंह, एडिशनल प्रोफेसर एवं विभागाध्यक्ष, बर्न और प्लास्टिक सर्जरी डिपार्टमेंट, एम्स की पहल पर जागरूकता समारोह सह वेबिनार आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में संस्थान के निदेशक डॉ. पीके सिंह, प्रसिद्ध प्लास्टिक सर्जन डॉ. पीके वर्मा और डॉ. बीके शर्मा अतिथि के रूप में उपस्थित थे।
वेबिनार में डॉ. अंसरारुल हक, सहायक प्राध्यापक, एम्स, पटना द्वारा तकनीकी सत्र की शुरूआत करते हुए प्लास्टिक सर्जरी के अतीत, वर्तमान तथा भविष्य पर चर्चा की गयी। तदुपरांत डॉ. सरसिज शर्मा, सहायक प्राध्यापक ने संस्थान के बर्न्स एवं प्लास्टिक सर्जरी विभाग में उपलब्ध सुविधाएं एवं सेवाओं को विस्तारपूर्वक बताया। कुछ दिलचस्प केस स्टडीज से उपस्थित लोगों को अवगत भी करवाया गया। कार्यक्रम का समापन बर्न्स एंड प्लास्टिक सर्जरी विभाग द्वारा निर्मित ‘प्लास्टिक सर्जरी के मिथक एवं तथ्य’ नामक जागरूकता वीडियो जारी कर किया गया। कार्यक्रम में डीन डॉ. भदानी, डॉ. सीएम सिंह, डॉ. परिमल सहित कई अन्य व्यक्ति मौजूद थे।

You may have missed