पटना जंक्शन के जामा मस्जिद के बाहर नमाज के बाद लगे ‘अतीक अहमद अमर रहे’ के नारे, मचा बवाल

पटना। राजधानी पटना में अलविदा की नमाज के बाद मुस्लिम समुदाय के लोगों ने अतीक अहमद अमर रहे के नारे लगाए हैं। पटना जंक्शन के पास स्थित जामा मस्जिद के बाहर ईद से पहले अलविदा की नमाज पढ़ने के बाद मुस्लिम समुदाय के लोगों ने केंद्र की मोदी सरकार और उत्तर प्रदेश के योगी सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए अतीक अहमद अमर रहे और शहीद अतीक अहमद के नारे लगाए। दरअसल, यूपी के प्रयागराज में पिछले दिनों उत्तर प्रदेश के बड़े माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। पुलिस कस्टडी में दोनों को मेडिकल जांच के लिए प्रयागराज के अस्पताल लाया गया था, जहां मीडियाकर्मी बनकर पहुंचे तीन आरोपियों ने पुलिस की मौजूदगी में ताबड़तोड़ गोली मारकर दोनों डॉन ब्रदर्स की हत्या कर दी थी। इसके बाद उत्तर प्रदेश समेत देश की सियासत में हड़कंप मच गया था। जिस तरह से पुलिस कस्टडी में अतीक और उसके भाई अशरफ की हत्या हुई उसको लेकर विपक्षी दलों ने आरोप लगाया कि सोची समझी साजिश के तहत अतीक और उसके भाई की हत्या की गई है। इसको लेकर मुस्लिम नेताओं ने भी योगी सरकार पर हमला बोला था और इसके लिए योगी सरकार को सीधे तौर पर जिम्मेवार ठहराया था। अब पटना में भी डॉन ब्रदर्स की हत्या के विरोध में मुस्लिम समुदाय के लोग खुलकर सामने आ गए हैं। शुक्रवार को बड़ी संख्या में मुस्लिम समुदाय के लोग ईद से पहले अलविदा की नमाज अदा करने के लिए पटना के जामा मस्जिद में इकट्ठा हुए थे। जामा मस्जिद के बाहर अलविदा की नमाज पढ़ने के बाद मुस्लिम समुदाय के लोगों ने केंद्र की मोदी सरकार और उत्तर प्रदेश के योगी सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए ‘अतीक अहमद अमर रहे’ के नारे लगाए।

About Post Author

You may have missed