पटना में बदमाश ने नवविवाहिता के साथ किया दुष्कर्म, मामले की जांच में जुटी पुलिस

पटना। राजधानी पटना के करौटा के पास एक बदमाश ने एक नव विवाहिता को झांसे में लेकर उसके साथ दुष्कर्म कर दिया। घटना सोमवार देर रात की है। किसी तरह से बदमाश के चंगुल से भागकर युवती ने करौटा स्टेशन प्रबंधक को घटना की जानकारी दी। घटना की खबर मिलते ही सनसनी मच गई। स्टेशन प्रबंधक ने तत्काल इसकी सूचना खुसरूपुर रेल थाना प्रभारी मनोज कुमार को दी। वरीय अधिकारियों को सूचना देने के बाद खुसरूपुर रेल प्रभारी मनोज कुमार तत्काल करौटा पहुंच गए। बाद में वरीय अधिकारी भी करौटा स्टेशन पहुंचे और पीड़िता से पूछताछ की। रात में ही पीड़िता का मेडिकल भी कराया गया। युवती पुलिस अभिरक्षा में है।दरअसल, युवती मायके से झगड़ा कर अपने पति के घर कोलकाता जाने के लिए रविवार को घर से निकल गई। रविवार को गलत ट्रेन में बैठ गई और वह शाम को बख्तियारपुर के करौटा स्टेशन पर पहुंच गई। शाम होने की वजह से युवती घबरा गई। उसकी घबराहट को देखते हुए एक बदमाश ने उसे भरोसा दिलाते हुए झांसे में लेते हुए अपने साथ घर ले जाने का वादा करते हुए उसे एक झाड़ी में ले गया और उसके साथ दुष्कर्म कर फरार हो गया। उसके जाते ही वह दौड़ते हुए करौटा स्टेशन प्रबंधक के पास पहुंची और आपबीती सुनाई। स्टेशन प्रबंधक ने खुसरुपुर रेल थानाध्यक्ष को घटना की जानकारी दी। इसके बाद इस मामले की जानकारी खुसरूपुर जीआरपी थानाध्यक्ष वरीय अधिकारियों को सूचना देते हुए तुरंत करौटा पहुंचे। इसके तुरंत बाद वरीय अधिकारी भी पहुंच गए और पीड़िता का मेडिकल के साथ-साथ उसका न्यायालय में बयान भी करवा दिया। खुसरूपुर जीआरपी प्रभारी मनोज कुमार ने बताया कि मामले में अज्ञात युवक के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। पूरे मामले की जांच कर कारवाई की जाएगी। दोषी की पहचान के लिए पुलिस सभी विकल्पों का सहारा ले रही है। युवती के मायके वालों को बुला लिया गया है, मंगलवार को न्यायालय में बयान कराकर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

You may have missed