PATNA : पालीगंज में किया गया महिला व बाल सुरक्षा पैनल का गठन

पालीगंज। पटना के पालीगंज थाना परिसर में शुक्रवार को महिलाओं व पुलिस की एक संयुक्त बैठक के दौरान महिला व बाल सुरक्षा पैनल का गठन किया गया। कमजोर वर्ग अपराध अनुसंधान विभाग के अपर पुलिस महानिदेशक के निर्देश पर पैनल गठन को लेकर पालीगंज थाना परिसर में बैठक किया गया। बैठक में थाना क्षेत्र के दर्जनों महिलाओं ने भाग लिया। इस दौरान सबसे पहले पैनल का गठन किया गया।
वहीं मौके पर ट्रेनर के रूप में मौजूद कल्पना मिस्त्री व शकुंतला श्रीवास्तव ने बताया कि महिलाओं के सहयोग से ही कमजोर वर्ग के लोगों, महिलाओं व बच्चों की सुरक्षा हो पाएगी, साथ ही उन्होंने बताया कि यह पैनल पुलिस के साथ मिलकर कार्य करेगी। पैनल पुलिस के लिए महिलाओं व बच्चों के मुद्दों को नियमित रूप से सुनने का मंच होगा। महिलाओं व बच्चियों के मुद्दों पर पुलिस द्वारा प्रभावी कदम लिया जाना, पुलिस सेवा पर महिलाओं व समुदाय का भरोसा कायम करना, बच्चों के शिक्षा व स्कूल संबंधी मुद्दों पर उचित कदम उठाना (जिसमें संबंधित अधिकारियों, पुलिस व समुदाय की संयुक्त साझेदारी सुनिश्चित करना) इस पैनल का मुख्य उद्देश्य है। साथ ही पुलिस प्रशासन द्वारा पैनल के कार्य के प्रगति व परिणामों का प्रतिवेदन प्राप्त करना सुनिश्चित किया जाएगा। मौके पर सिमरन प्रवीण, सकेन्द्र कुमार, सिद्धनाथ, मंजू देवी, सोनी देवी, स्नेहा कुमारी, रिंकू देवी व गुड़िया कुमारी सहित अन्य लोग मौजूद थे।

About Post Author

You may have missed