November 18, 2025

PATNA : पालीगंज में बाइक के टक्कर से हुई महिला की मौत

पटना,पालीगंज। सिगोड़ी थाना क्षेत्र के नदहरी गांव के पास पाली किंजर मुख्य सड़क पर शुक्रवार को बाइक के टक्कर से एक महिला की मौत हो गयी। वही जानकारी के अनुसार भोजपुर जिला के सहार थाना अंतर्गत बरुही गांव निवासी अरुण कुमार ठाकुर के 45 वर्षीय पत्नी मनी देवी गुरुवार को अनन्त चतुर्दशी के अवसर पर बानवार पहाड़ पर लगनेवाली मेला देखने गयी थी। जहां से शुक्रवार को उसे लौटते समय पालीगंज थाना क्षेत्र के सिकंदरपुर गांव स्थित मैके पहुंचने की इच्छा हुई। वही किसी तरह शुक्रवार को सिगोड़ी थाना क्षेत्र के नदहरी गांव पहुंचकर मैके की ओर जानेवाली गाड़ी पकड़ने के लिए पाली किंजर मुख्यत सड़क किनारे खड़ी थी। उसी दौरान वहां से गुजर रहा एक तेज रफ्तार बाइक उसे टक्कर मारकर भाग निकला। वही इस हादसे में महिला सड़क पर गिरकर गम्भीर रूप से घायल हो गयी। घायल को इलाज के लिए पालीगंज अनुमंडल अस्पताल लाया गया जहां उसकी मौत हो गयी।

You may have missed