मोतिहारी पुलिस को मिली बड़ी सफलता : 900 ग्राम ब्राउन शुगर के साथ 5 अपराधी गिरफ्तार, 3 मोटरसाइकिल व 5 मोबाइल जब्त 

मोतिहारी। बिहार के मोतिहारी जिले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। SP के द्वारा गठित एसआईटी टीम में एक करोड़ के मादक पदार्थ के साथ 5 तस्कर को गिरफ्तार किया है। बता दे की गिरफ्तार तस्कर मोतिहारी व शिवहर जिला के बताए जा रहे हैं। वही गिरफ्तार तस्कर के पास से पुलिस ने 900 ग्राम ब्राउन शुगर, 3 मोटरसाइकिल व 5 मोबाइल को जपत किया है। वही गिरफ्तार तस्कर नेपाल से तस्करी कर जिला में खेप पहुंचाने की बात स्वीकार किया है। पुलिस गिरफ्तार तस्कर से पूछताछ में जुटी है। वही गिरफ्तार तस्करों की मोबाइल खंगालने में जुटी है। वही पुलिस ने करवाई छतौनी थाना क्षेत्र में की है। वही मोतिहारी SP डॉ. कुमार आशीष ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि गुरुवार को गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ तस्कर मादक पदार्थ का तस्करी को लेकर छतौनी थाना क्षेत्र में आने वाले है। वही सूचना मिलते ही सदर DSP के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया। गठित टीम द्वारा छतौनी थाना क्षेत्र में सघन वाहन चेकिंग चलाया गया।

वही वाहन चेकिंग के दौरान होटल शिवाय इंटरनेशनल के पास पुलिस को देखते हुए 3 बाइक सवार भागने का प्रयाश करने लगे। परन्तु पुलिस बल के सहयोग से तीनों बाइक सवार को पकड़ा गया। वही पकड़े गए युवकों के पास तलासी में 900 ग्राम मादक पदार्थ बरामद किया गया। जिसकी पहचान ब्राउन शुगर के रूप में कई गयी। वही गिरफ्तार तस्कर की पहचान पीपरा थाना के अमन कुमार व जितेंद्र सिंह, कल्याणपुर के ब्रजेश पण्डेय, पीपरा कोठी के इंदल पासवान व शिवहर जिला के नथुनी राम के रूप में की गई। वही गिरफ्तार तस्कर ने नेपाल से मादक पदार्थ तस्करी कर बिहार लाने की बात स्वीकार किया है। वहीं बरामद मादक पदार्थ का बाजार कीमत एक करोड़ रुपया बताया जा रहा है। फिलहाल पुलिस तस्कर के पास बरामद मोबाइल का कॉल डिटेल खंगालने में जुटी है। छापेमारी टीम में सदर DSP अरुण गुप्ता, छतौनी विजय कुमार चौधरी, तकनीकी पुअनि मनीष कुमार सहित पुलिस कर्मी शामिल थे।

About Post Author

You may have missed