September 16, 2025

नालंदा में महिला की गला घोंटकर हत्या, अपराधियों ने शव को नदी में फेंका

नालंदा । बिंद थाना क्षेत्र के ताजनीपुर खंधा स्तिथ गोइठवा नदी में महिला का शव मिलने से क्षेत्र में दहशत फैल गई। अपराधियों ने महिला की गला घोंटकर हत्या करने के बाद शव को नदी में फेंक दिया है। महिला की अभी तक पहचान नहीं हो पाई है।

बता दें कि सुबह खेत जा रहे ग्रामीणों की नजर जब नदी में तैरते शव पर पड़ी। इसके बाद उन्होंने इसकी सूचना थाने को दी । सूचना मिलते ही बिंद थाना पुलिस मौके पर पहुचकर ग्रामीणों की मदद से शव को नदी से निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है।

पुलिस के अनुसार महिला के गले में काला निशान है। जिसे देखने से प्रतीत होता है कि महिला की गला घोंटकर हत्या करने के बाद, शव को ठिकाने लगाने के उद्देश्य से नदी में फेंक दिया गया है।

थानाध्यक्ष अभय कुमार ने बताया कि महिला की पहचान नहीं हो पाई है। आसपास के थानों से संपर्क किया जा रहा है। पहचान हेतु शव को सदर अस्पताल में सुरक्षित रखा गया। शव को देखने से प्रतीत होता है कि हत्या कर उसकी लाश को यहां लाकर फेंक दिया गया है।

 

You may have missed