September 14, 2025

ससुराल वालों ने की महिला की गला दबाकर हत्या, फिर हो गए फरार

छपरा । सारण के मांझी थाना क्षेत्र के नटवर गोपी गांव में रविवार देर रात महिला की गला दबाकर हत्या कर दी गई, इसके बाद ससुराल वाले घर से फरार हो गए। सोमवार की सुबह आसपास के लोगों ने छत पर महिला की लाश देखी तो इलाके में हड़कंप मच गया। आसपास के लोगों की भीड़ जुट गई। मृतका के घरवालों का आरोप है रविवार देर रात शुभतरा खातून का पति उससे झगड़ने लगा। शुभतारा ने विरोध किया तो पहले उसकी जमकर पिटाई, फिर दुपट्टे से गला दबाकर मार डाला।

इधर, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस के अनुसार गला दबाकर हत्या की बात सामने आ रही है। स्थानीय लोग घरेलू विवाद में मर्डर की बात कह रहे हैं। कुछ लोगों से पूछताछ की जा रही है। मृतका के ससुराल वालों की तलाश में छापेमारी की जा रही है। मृतका की पहचान कादिर मियां की 36 वर्षीय पत्नी शुभतारा खातून के रूप में हुई है।

परिजनों के अनुसार शुभतारा खातून की शादी 17 साल पहले कादिर मियां से हुई थी। शादी के कुछ साल बाद से पति-पत्नी में झगड़ा होते रहता था। रविवार देर रात भी यहीं हुआ। शुभतारा ने पति ने उसे मौत के घाट उतार दिया व उसकी लाश को छत पर रख फरार हो गया। शुभतारा की मौत के बाद उसकी एक बेटी और तीन बेटों का रो-रोकर बुरा हाल है। मृतका के घरवालों ने पुलिस से हत्यारे को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने की गुहार लगाई।

 

You may have missed