वैशाली में अवैध संबंध का विरोध करने पर महिला की हत्या, पति ने गला दबाकर मार डाला, गंगा में मिली लाश

हाजीपुर। वैशाली के रामपुर श्यामचंद गांव में एक पति ने अपनी पत्नी की हत्या कर दी। मृतका की पहचान रुस्तमपुर निवासी लालबाबू राय की 25 वर्षीय बेटी पुनी कुमारी के रूप में हुई है। पुनी कुमारी की शादी 5 साल पहले रामपुर श्यामचंद निवासी धर्मनाथ राय के बेटे अविनाश कुमार से हुई थी। यह घटना राघोपुर थाना क्षेत्र की है। मृतका के दो बच्चे हैं, जिसमें पहला 3 वर्षीय बेटा कृष कुमार और 1 वर्षीय बेटी आराध्या कुमारी। घटना के बाद से आरोपी पति और उसके परिवार के सभी सदस्य फरार हैं।
पति का दूसरी युवती से चक्कर, पत्नी की हत्या
पति अविनाश दिल्ली में किराना दुकान चलाता था। मृतका के पिता लालबाबू राय ने बताया कि उनके दामाद का पिछले 6 महीने से किसी दूसरी युवती से अवैध संबंध था। जब पुनी ने इसका विरोध किया तो उसके साथ मारपीट की गई। प्रताड़ना से परेशान होकर पुनी ने पति से कहा कि वह उस लड़की से शादी कर ले, लेकिन उसे सुख से जीने दे। मृतका के पिता लालबाबू राय का आरोप है कि दो महीने पहले अविनाश पुनी को दिल्ली से अपने गांव रामपुर श्यामचंद लाया। यहां पुनी ने अविनाश के साथ रहने की जिद की तो पति ने उसकी गला दबाकर हत्या कर दी। गांववालों ने मुझे फोन कर बेटी की हत्या का संदेह जताया। जब मैं बेटी के ससुराल पहुंचा तो घर पर कोई नहीं मिला। ससुराल वाले सभी फरार थे। इसके बाद हत्या की आशंका जताते हुए पुलिस में शिकायत की गई। परिवार वाले भी खोजबीन में जुट गए। तीन दिन बाद शव घर से 8 किलोमीटर दूर जमींदारी घाट स्थित गंगा नदी में मिला। इसकी सूचना फौरन पुलिस को दी गई। – लालबाबू राय, मृतका के पिता
दहेज मिलने के बावजूद रुपए की मांग
पिता लालबाबू के अनुसार, उन्होंने शादी में 2 लाख रुपए और जेवरात दिए थे। कुछ समय बाद ससुराल वालों ने बेटी को प्रताड़ित करना शुरू कर दिया। पति व्यवसाय के लिए 6 लाख रुपए की मांग कर रहा था।
गंगा नदी से शव बरामद, जांच जारी
इस संबंध में राघोपुर थाना में पीड़िता के पिता के बयान पर केस दर्ज किया गया। पुलिस ने लापता महिला किशोर गंगा नदी से बरामद हुई है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल हाजीपुर भेज दी गई है। राघोपुर थाना अध्यक्ष पंकज कुमार ने कहा कि मृतका के पिता के बयान पर मामला दर्ज कर लिया गया है। सभी आरोपी फरार चल रहे हैं। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।

You may have missed