PATNA : एनएमसीएच मे महिला ने नवजात बच्चा खोया, हंगामा करने पर कर्मचारियों ने की मारपीट

पटना। बिहार में डिप्टी सीएम तेजस्वी प्रसाद यादव लगातार स्वास्थ्य व्यवस्था को लेकर निरीक्षण कर रहे है। और डॉ. को भी स्वास्थ्य व्यवस्था को लेकर आवश्यक निर्देश दे रहे है। इसके बावजूद भी अस्पताल में डॉ. द्वारा लगातार लापरवाही की घटनाएं सामने आ रही है। ताजा मामला पटना का है जहां नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल मे डिलेवरी करवाने आए एक महिला ने डॉक्टर की लापरवाही से अपना नवजात बच्चा खो दिया। जब परिजनों ने इसको लेकर विरोध किया तो अस्पताल कर्मचारी और गार्ड द्वारा महिला और उसके परिजनों के साथ मारपीट की गई। ऐसे में सवाल उठता है कि एक आम इंसान इलाज के लिए जाए तो कहा जाए, प्राइवेट अस्पताल इतना ज्यादा महंगा है कि एक मिडिल क्लास जा नहीं सकती है, वहीं सरकारी अस्पतालों की व्यवस्था किसी से छुपी नहीं है, वहीं डॉ. भी मरीज से बदतमीजी पर उतर जा रहे है। बताया जा रहा है कि पटना सिटी के हमाद गली निवासी पिंकी देवी को बच्चा होना था जिसकी डिलीवरी को लेकर महिला को एनएमसीएच मे उसे भर्ती कराया गया था। जहां उसने एक मरे हुए बच्चे को जन्म दिया। इस मामले को लेकर महिला और उसके परिजनों का आरोप है कि सबकुछ नार्मल था, लेकिन डॉ. कि लापरवाही की वजह से बच्चा मरा हुआ पैदा हुआ। ज़ब महिला के परिजनों ने इसका विरोध किया तों हॉस्पीटल के कर्मचारियों ने मिल कर उनके साथ मारपीट कर उन्हें अस्पताल से भगा दिया। वहीं इस हादसे के बाद महिला और उसके परिजनों का बुरा हाल है।

About Post Author

You may have missed