पटना में स्नान के दौरान गंगा में डूबी महिला, तलाश में जुटी एसडीआरएफ की टीम

पटना। राजधानी पटना में बुधवार सुबह गंगा नदी में एक बड़ा हादसा हुआ है। गंगा में स्नान करने के दौरान एक युवती की डूबने से परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। घटना पाटलिपुत्र थाना क्षेत्र के एलसीटी गंगा घाट की है। एक युवती अपने परिवार के साथ गंगा में स्नान करने पहुंची थी। नहाने के दौरान युवती का पाँव फिसला और वह गहरे पानी में चली गई। हालाँकि आस पास के लोगो ने स्थानीय थाना को सुचना दी है जिसके बाद मौके पर एसडीआरएफ की टीम डूबी युवती की तलाश कर रही है। घटना के बाद से स्थानीय लोगों में भी हड़कंप मच गया क्योंकि हर दिन बड़ी संख्या में लोग यहां स्नान आदि के लिए आते हैं।

You may have missed