घरेलू कलह से तंग आकर महिला ने की खुदखुशी, मधुबनी में मुखिया की पत्नी ने गले में फंदा डालकर की आत्महत्या

मधुबनी। बिहार के मधुबनी जिलें के राजनगर थाना क्षेत्र के कड़हिया पूर्वी पंचायत के मुखिया की पत्नी ने सोमवार की रात अपने परिवार के साथ खाना खाने के बाद मुखिया की पत्नी ने गले में फंदा डालकर की आत्महत्या। बता दे कि सुबह जब बच्चे ने अपनी मां को नहीं देखा तो घर में खोजने के लिए गया तो मां को गले में फंदा डालकर लटकते हुए देखकर बच्चे जोर-जोर से चिल्लाने लगे जिसके बाद बच्चे के रोने की आवाज सुनकर आसपास के लोग वहां पहुंचे। वही इस घटना की सूचना राजनगर थाना को दी गई। सूचना पाते ही राजनगर थाना पुलिस दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे फंदे से लटके हुए मृतका के शव को नीचे उतारा और कागजी प्रक्रिया पूरी कर सब को अपने कब्जे में लिया। वही राजनगर थाना पुलिस सब को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मधुबनी सदर अस्पताल भेजने की तैयारी में जुट गए। वही इस घटना के बाद पूरे गांव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है। मृतिका के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो रखा है। वहीं इस घटना को लेकर पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है, वहीं सूत्रों से मिली जानकारी परिवारिक कलह की वजह से मुखिया की पत्नी ने की आत्महत्या पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है। वही मृतका की पहचान निभा देवी उम्र 38 वर्ष कड़हिया पूर्वी पंचायत के निवासी के रूप में हुई है मीट का के 2 छोटे-छोटे बच्चे हैं। वहीं मृतका के शव को पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सुपुर्द कर दिया जाएगा।

You may have missed