पीएमसीएच परिसर में गिरा हाईटेंशन तार, कई घंटे तक ऑक्सीजन सप्लाई हुई बाधित

पटना। बिहार के सबसे बड़े अस्पताल पीएमसीएच में बुधवार को एक बड़ा हादसा टल गया है। बताया जा रहा कि इस दौरान पीएमसीएच अस्पताल में ऑक्सीजन सप्लाई बाधित हो गई है। जिससे मरीजों को काफी कठिनाईओं का सामना करना पड़ा। पटना पीएमसीएच में एक बड़ा हादसा टल गया है। मिली जानकारी अनुसार अस्पताल परिसर में एक पेड़ गिर गया। जिसके कारण 11 हजार का हाई टेंशन बिजली का तार भी टूट कर जमीन पर गिर गया। हाईटेंशन तार गिरने से पीएमसीएच अस्पताल में ऑक्सीजन सप्लाई बाधित हो गई। इससे मरीजों को घंटो मरीजों को परेशानी का सामना करना पड़ा। तार गिरने से मरीजों और परिजनों में मची अफरा तफरी का माहौल कायम हो गया। वहीं मौके पर बिजली विभाग के अधिकारी और कर्मी पहुंच गए है। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है। हालांकि इस हादसे में किसी को कोई नुकसान नहीं हुआ है। हादसा टाटा वार्ड के नजदीक का है।

About Post Author

You may have missed