प्रदेश में शहरी निकायों में 18 वर्ष की उम्र में ही होगी लिपिक के पदों पर बहाली, अधिसूचना जारी

पटना। राज्य के शहरी निकायों में निम्नवर्गीय लिपिकों की बहाली के लिए न्यूनतम आयु 18 वर्ष कर दी गई है। पहले यह 21 वर्ष थी। इसके साथ ही नगर निकायों के लिपिक संवर्ग में खाली पड़े 85 प्रतिशत पदों पर सीधी भर्ती होगी। नगर विकास एवं आवास विभाग ने संशोधित बिहार नगरपालिका लिपिकीय संवर्ग नियमावली 2023 में यह प्रविधान किया है। कैबिनेट की स्वीकृति के बाद विभाग के अपर मुख्य सचिव अरुणीश चावला के हस्ताक्षर से संशोधित नियमावली की अधिसूचना जारी कर दी गई है। इसके पहले विभाग द्वारा 2021 में अधिसूचित बिहार नगरपालिका लिपिकीय संवर्ग नियमावली में लिपिकों की मूल कोटि यानि निम्नवर्गीय लिपिक के पदों पर बहाली को लेकर न्यूनतम आयु सीमा 21 वर्ष निर्धारित थी, जिसमें संशोधन किया गया है। अनुकंपा बहाली के लिए भर्ती आयोग के अनुशंसा की भी जरूरत नहीं होगी। रिक्त पदों के विरुद्ध अपेक्षित मानदंड पूरा करने वाले अनुकंपा उम्मीदवारों की नियुक्ति पर विभाग खुद विचार करेगा। इसके अलावा नियम चार में संशोधन करते हुए अब मूल कोटि के 85 प्रतिशत पद आयोग की अनुशंसा पर सीधी भर्ती द्वारा भरे जाने जबकि 15 फीसदी पद योग्यताधारी सुपात्र कार्यालय परिचारियों से वरीयता सह योग्यता के आधार पर भरे जाने का निर्णय लिया गया है। नियमावली में पहले सीधी भर्ती के 85 प्रतिशत पद में से 10 प्रतिशत पद अनुकंपा के आधार पर नियुक्ति के लिए आरक्षित थे, लेकिन संशोधित नियमावली में इसमें बदलाव किया गया है।
