December 9, 2025

बिहार में आपसी भाईचारा तोड़ने वालों को उन्हीं की भाषा में जवाब दिया जाएगा, सख्त से सख्त होगी कार्रवाई : तेजस्वी यादव

  • सासाराम हिंसा पर उपमुख्यमंत्री ने ट्वीट कर बीजेपी पर साधा निशाना, बोले- भाजपाई प्रयोग का हमने हमेशा माकूल जवाब दिया है और देते रहेंगे

पटना। बिहार के नालंदा और रोहतास जिले में भड़की हिंसा के बाद अब इस पर जमकर राजनीति शुरू हो गई है। जहां गृह मंत्री अमित शाह ने इसे राज्य सरकार की नाकामी बताया है। वहीं बिहार के सत्ता पक्ष की तरफ से भी हिंसा को लेकर पलटवार शुरू हो गया है। जहां महागठबंधन के कई नेता इन दोनों जिलों में हिंसा के लिए भाजपा को जिम्मेदार ठहरा रहे हैं। वहीं अब बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने भी इस हिंसा को लेकर भाजपा पर बड़ा हमला किया है। उन्होंने ट्विटर पर किए अपने पोस्ट में उन्होंने लिखा है कि भाईचारा तोड़ने के किसी भी भाजपाई प्रयोग का हमने हमेशा माकूल जवाब दिया है और देते रहेंगे। तेजस्वी ने लिखा है कि ‘बिहार में सदभाव बिगाड़ने की संघी कोशिश पर बिहार सरकार की पैनी नजर है। जिन राज्यों में भाजपा कमजोर है, वहां बौखलाई हुई है। आगे तेजस्वी यादव ने कहा कि एक-एक उपद्रवी को चिह्नित कर कठोरतम कार्रवाई की जा रही है। जानकारी के अनुसार, दोनों जिलों में भड़की हिंसा को लेकर बीते रविवार को मुख्यमंत्री ने उच्च स्तरीय मीटिंग भी बुलाई थी, जिसमें उन्होंने हिंसा में शामिल लोगों के खिलाफ सख्ती से कार्रवाई के निर्देश दिए थे। वहीं हिंसा में मारे गए लोगों को परिवार को मुआवजे में पांच लाख देने की घोषणा की थी। फिलहाल, स्थिति पर काबू करने के उद्देश्य से दोनों जिलों में मंगलवार तक इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई है। साथ ही सभी शिक्षण संस्थानों को भी बंद करने का आदेश दिया गया है।

You may have missed