अपने विधायक द्वारा राष्ट्रगीत के अपमान पर चुप क्यों हैं राजद के युवराज : राजीव रंजन

पटना। राजद विधायक द्वारा राष्ट्रगीत के अपमान के लिए तेजस्वी को कटघरे में खड़ा करते हुए भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष व मीडिया विभाग के प्रभारी राजीव रंजन ने शनिवार को कहा कि ओवैसी की पार्टी द्वारा पहले महराष्ट्र में कांग्रेस को समर्थन देना और बाद में बिहार में उनके विधायकों का राजद में शामिल होना, यह दिखलाता है कि भले ही बाहर में कांग्रेस-राजद व ओवैसी अलग-अलग दिखते हों लेकिन अंदर से यह सभी एक ही थाली के चट्टे-बट्टे हैं।
उन्होंने कहा कि राजद-कांग्रेस जैसी पार्टियां पहले से ही तुष्टिकरण की प्रतीक रही हैं और अब ओवैसी के साथियों के साथ आने से इनके अंदर की कट्टरता और बढ़ेगी। यह संयोग नहीं है कि उदयपुर में जेहादियों द्वारा किये गये नृशंस कृत्य पर इनकी जुबान तक नहीं खुली और यही वजह है कि अपने विधायक द्वारा भरे विधानसभा में राष्ट्रगीत के अपमान पर भी लालू परिवार पूरी तरह मौन धारण किये हुए बैठा है। राजद यह जान ले कि उनका यह दोहरा रवैया जनता अच्छे से देख रही है और समय पर उन्हें जवाब जरुर देगी।

About Post Author

You may have missed