January 26, 2026

पालीगंज में किसान स्वाभिमान रथ का किया गया स्वागत

पालीगंज। मंगलवार को पटना के पालीगंज स्थानीय बाजार स्थित बिहटा मोड़ पर किसान मजदूर संयुक्त संघर्ष समिति के कार्यकर्ताओं ने किसान स्वाभिमान रथ का भव्य स्वागत किया। रथ सासाराम से चलकर पालीगंज पहुंचा था। जहां समिति के संयोजक डॉ. श्यामनन्दन शर्मा के नेतृत्व में रथ का भव्य स्वागत किया गया। वहीं रामानन्द तिवारी की अध्यक्षता में एक सभा का आयोजन किया गया। मौके पर मौजूद डॉ. श्यामनन्दन शर्मा ने बताया कि यह रथ मोदी सरकार के किसान विरोधी तीनों काले कानून को वापस लेने, सरकार द्वारा फसलों को लाभकारी दाम पर खरीद के लिए कानून बनाने, बिहार के किसानों की समस्याओं पर किसानों का एकताबद्ध संयुक्त संघर्ष चलाने के लिए किसानों को जागरूक करने के उद्देश्य से पूरे क्षेत्र में भ्रमण कर रही है। मौके पर पूर्व मुखिया चन्द्रसेन वर्मा, अरविंद मौर्य व सुजय सिंह सहित अन्य लोग मौजूद थे।

You may have missed