PATNA : संपतचक में चिपुरा से लगातार चौथी बार मुखिया निर्वाचित हुए सतीश, कंडाप तारणपुर में राजू सिंह और लंका कछुआरा से गंगाजली देवी मुखिया निर्वाचित

  • दो वर्तमान मुखिया को करना पड़ा हार का सामना, पूर्व जिला परिषद अध्यक्ष अंजू देवी को हराकर ई. स्तुति गुप्ता निर्वाचित

फुलवारी शरीफ (अजीत)। मंगलवार को मतगणना केंद्र फुलवारी हाई स्कूल में हुई मतगणना के रिजल्ट ने नए चेहरों को विजेता का ताज पहना दिया और वर्तमान जिला परिषद व दो-दो पंचायतों के मुखिया को हार का सामना करना पड़ा।


संपतचक से जिला परिषद उम्मीदवार पटना जिला परिषद के पूर्व अध्यक्ष अंजू देवी को इस बार हार का सामना करना पड़ा। अंजू देवी को इंजीनियर कुमारी स्तुति गुप्ता ने 128 मतो के अंतर से हराया।जिला परिषद निर्वचित ई कुमारी स्तुति गुप्ता को 5543 मत प्राप्त हुए जबकि अंजु देवी को 5415 वोटों से संतोष करना पड़ा। वहीं पुराने चेहरे में चिपुरा पंचायत मुखिया सतीश कुमार लगातार चौथी बार अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी मनोज कुमार को भारी अंतर 919 वोटों से हराकर विजेता घोषित किए गए। सतीश कुमार को कुल 3192 मत प्राप्त हुए जबकि मनोज कुमार को 2273 मत ही मिले।


वहीं संपतचक में दो वर्तमान मुखिया को हार का सामना करना पड़ा। कंडाप तारणपुर के मुखिया नरेंद्र सिंह चौथे नंबर पर चले गए, उन्हें मात्र 610 मत ही मिला। वहीं इस बार कंडाप तारणपुर पंचायत से राजू कुमार मुखिया निर्वाचित हुए। उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी संजीव कुमार उर्फ फौजी को 93 मतों से पराजित किया। राजू मुखिया को कुल 1787 मत मिला जबकि संजीव कुमार को 1694 मत प्राप्त हुए। इसके अलावा संपतचक प्रखंड के लंका कछुआरा पंचायत से गंगाजली देवी (पति लोहा सिंह) 656 मतों से विजयी घोषित किये गये, जबकि निवर्तमान मुखिया सुरेश राय की बहू रानी देवी को हार का मुंह देखना पड़ा। गंगाजली देवी को 2499 मत मिले जबकि रानी देवी को 1843 वोटों से संतोष करना पड़ा।
संपत चक में चार पंचायत समिति सदस्यों को निर्वचित घोषित किया गया। जिनमे कंडाप तारणपुर से शंकर साव, चिपुरा से ओम प्रकाश उर्फ छोटे दास, लंका कछुआरा से दो पंचायत समिति सदस्यों मनोरंजन कुमार एवं संजू देवी शामिल हैं।

About Post Author

You may have missed