आरसीपी सिंह को सिक्के से तौला : कहा- पार्टी के हर स्तर के नेता बूथ पर अपनी सक्रियता बढ़ाएं, 4 एवं 5 सितंबर का कार्यक्रम जारी

  • कार्यकर्ता-सम्पर्क एवं आभार कार्यक्रम में मुजफ्फरपुर के 32 स्थलों पर दल के साथियों से मिले आरसीपी

पटना। जदयू के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केन्द्रीय इस्पात मंत्री आरसीपी सिंह अपने कार्यकर्ता-सम्पर्क एवं आभार-कार्यक्रम के तहत 2 गुरुवार को मुजफ्फरपुर जिले का दौरा किया। इस दौरान वे कुल 32 स्थलों पर दल के साथियों से मिले। वे 2 सितंबर को सुबह 9:30 बजे 7, स्ट्रैण्ड रोड, पटना स्थित आवास से प्रस्थान किए और वे गांधी सेतु होते हुए मुजफ्फरपुर हाजीपुर वाया सोनपुर, जेपी सेतु होते हुए पटना वापस लौटे। कार्यकर्ताओं ने हर जगह उनका भव्य स्वागत किया। वहीं तुर्की चौक पर सेवादल प्रकोष्ठ के उत्तर बिहार अध्यक्ष पप्पू कुशवाहा के द्वारा आरसीपी सिंह को चांदी का मुकुट पहनाकर स्वागत किया गया। जबकि जदयू नेता मिथिलेश यादव के द्वारा आरसीपी सिंह का आरती उतारकर उन्हें सिक्के से तौला गया।


इस दौरान अपने संबोधन में आरसीपी सिंह ने कहा कि संगठन पार्टी की रीढ़ है और इसकी मजबूती के लिए हमें बूथ पर सबसे अधिक ध्यान देना होगा। पार्टी के हर स्तर के नेता बूथ पर अपनी सक्रियता बढ़ाएं। कार्यकर्ताओं से उन्होंने कहा कि आमलोगों के सुख-दुख में शामिल रहे और हमारे नेता के नेतृत्व में जनकल्याण की जितनी योजनाएं चल रही हैं, उसका लाभ घर-घर पहुंचाना सुनिश्चित करें। मुख्यमंत्री ने न्याय के साथ विकास को जिस तरह जमीन पर उतारा है, स्वतंत्र भारत में किसी मुख्यमंत्री ने वैसा नहीं किया। उनका काम ही हमारी पूंजी है।
श्री सिंह ने कहा कि जदयू एक बार फिर बिहार की सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरेगी। अपने नेता के चेहरे और कार्यकर्ताओं के संकल्प की बदौलत हम जल्द ही राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा भी हासिल करेंगे। साथ ही कार्यकर्ताओं के स्नेह और स्वागत के लिए उन्होंने आभार जताया। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने अपने कार्यों से बिहार को जैसा गौरव दिलाया है, उसकी कोई मिसाल नहीं। वे हर बिहारवासी के दिल में बसते हैं।
इस दौरान प्रदेश उपाध्यक्ष पूर्व मंत्री रंजू गीता, मनोज कुशवाहा, विधायक अशोक चौधरी, सिद्धार्थ पटेल, विधान पार्षद दिनेश सिंह, पूर्व विधायक माहेश्वर प्रसाद यादव, डॉ. बिपिन कुमार यादव, अशमां परवीन, अरुण कुशवाहा, नीलू सिंह, वैशाली जिलाध्यक्ष सुभाषचंद्र सिंह, मुजफ्फरपुर जिलाध्यक्ष मनोज कुमार, धर्मेंद्र सिंह अबोध, गायघाट विधानसभा प्रभारी अरुण कुमार सिंह, राजेश्वर सहनी, सेवा दल प्रभारी धीरज पांडेय, पंकज पटेल, सीमा जायसवाल, अश्वनी खत्री, छात्र प्रदेश अध्यक्ष उत्तर बिहार शादाब आलम, छात्र प्रभारी राधेश्याम, युवा जदयू के प्रभारी बिशन कुमार बिट्टू, लोकसभा प्रभारी अमर कुमार सिन्हा, अनंत अरोड़ा समेत कई नेता एवं बड़ी संख्या में कार्यकर्ता विभिन्न कार्यक्रमों में मौजूद रहे।


4 एवं 5 सितंबर को पटना, जहानाबाद, गया एवं औरंगाबाद के दौरे पर रहेंगे आरसीपी
आरसीपी सिंह अपने कार्यकर्ता-सम्पर्क एवं आभार-कार्यक्रम के तहत 4 सितंबर को पटना, जहानाबाद एवं गया तथा 5 सितंबर को गया एवं औरंगाबाद जिले का दौरा करेंगे और इस दो दिनों में वे कुल 60 स्थानों पर दल के साथियों से मिलेंगे।
प्रदेश महासचिव अनिल कुमार ने उनके कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि 4 सितंबर को सुबह 9 बजे अपने पटना स्थित आवास से निकलकर जीरो माइल होते हुए सांई (धनरुआ), विरंची मोड़ (मसौढ़ी), कड़ौना, स्टेशन मोड़, जहानाबाद अरवल मोड़, कारगिल चौक रेलवे क्रॅसिंग के पहले, ऐरकी, टेहटा बाईपास, मखदुमपुर थाना रोड (जहानाबाद), बराबर मोड़ (मखदुमपुर), बेला बॉर्डर, बेलागंज, लोदीपुर, ओर (बेलागंज), चाकन्द बाजार, बारा चाकन्द गुमटी, विथो, कंडी (चाकन्द), पंचायती अखाड़ा, किरानी घाट, आजाद पार्क, कोतवाली, जीबी रोड, राय काशीनाथ मोड़, गेवाल बिगहा, विष्णुपद मंदिर (गया सदर), केंदुई, केंदुआ, खिरियावां, सुरजपुरा मोड़, अम्मा, निरंजना मोड़ (बोधगया) होते हुए बोधगया जाएंगे।
वहीं, 5 सितंबर को श्री सिंह बोधगया से प्रस्थान कर सहादे खास, करमौनी (बोधगया), डोभी मोड़ (डोभी), शेरघाटी, इमामगंज मोड़, गुरुआ मोड़ (शेरघाटी), आमस (आमस), मिठाईया मोड़, खिरियावां मोड़, मदनपुर मोड़ होते हुए उमगा मंदिर (मदनपुर), देव सूर्य मंदिर, देव मोड़ एनएच-2 (देव), औरंगाबाद फार्म पर, सिन्हा कॉलेज मोड़ होते हुए बड़ी मस्जिद, सिविल कोर्ट औरंगाबाद के सामने, समाहरणालय के पास, महाराणा प्रताप चौक, जम्होड़ मोड़, मोर डेहरी (औरंगाबाद), ओबरा, खराटी मोड़, अतरौली मोड़, अरंडा मोड़ (ओबरा), जिनोरिया, तरारी, भखरुआ मोड़, अनुमंडल कार्यालय मोड़, शमशेर नगर (दाउदनगर) होते हुए वाया अरवल पटना वापस आएंगे।

About Post Author

You may have missed