PATNA : प्रेम आलोक मिशन स्कूल में सप्ताहिक खेल कूद में नन्हे मुन्नों ने मचाया धमाल

पटना,फुलवारीशरीफ। पटना के संपतचक बैरिया में मां शारदा पुरम स्थित प्रेमलोक मिशन स्कूल में शनिवार को आयोजित सप्ताहिक खेलकूद में नन्हे-मुन्ने बच्चों ने जमकर धमाल मचाया। बताते चलें की नन्हे विद्यार्थियों की जलेबी दौड़, बोरी दौड़, तीन टांग की दौड़, 25 मीटर की दौड़ चॉकलेट दौर एवम कनिष्ठ वरिष्ठ वर्ग के विद्यार्थियों के लिए विभिन्न वर्गों में लंबी कूद, ऊंची कुद, लंबी दौर समेत कई आकर्षक खेल कूद में शिक्षकों ने उनकी जमकर हौसला अफजाइ की। वही विद्यालय निदेशक ग्रुप प्रेम ने बताया कि नन्हे-मुन्ने बच्चों को इस छोटी सी उम्र से ही विंध्य तरह के खेलकूद प्रतियोगिताओं में हिस्सा दिला कर उन्हें आगे बड़े कंपटीशन के लिए मानसिक रूप से मजबूत बनाया जाता है। इतना ही भी इससे उन्हें शारीरिक रूप से पढ़ाई के साथ-साथ खेलकूद के लिए तत्पर रहकर एक दूसरे से सीखने की प्रेरणा भी मिलती है। खेलकूद पढ़ाई के साथ ही बच्चों को पर्यावरण से जोड़ने के लिए उन्हें बागवानी मैं पौधों की रखवाली के टिप्स भी दिए गए। अंत में सभी बच्चों को चॉकलेट अन्य गिफ्ट देकर हौसला बढ़ाया गया।

About Post Author

You may have missed