पटना में वर्षा होने से बदला मौसम, कई जिलों में आंधी-पानी का अलर्ट जारी

पटना। बिहार के कई इलाकों में अभी मौसम सुहाना बना हुआ है। हालांकि, पटना में एक बार फिर गर्मी से लोगों की परेशानी बढ़ गई है। वहीं, मौसम विभाग का कहना है कि 2 मई से पटना समेत पूरे प्रदेश में बारिश और तेज हवा चलने की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार दक्षिण बिहार में बारिश की गतिविधियां उत्तरी बिहार की अपेक्षा से ज्यादा रहेगी। दो दिन बाद 1 और 2 मई को मौसम विभाग ने बिहार के 38 जिलों में 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा के साथ बारिश को लेकर यलो अलर्ट जारी कर दिया गया है। मौसम एक्सपर्ट का कहना है कि एक चक्रवातीय परिसंचरण का क्षेत्र पूर्वी बांग्लादेश व इसके आसपास इलाकों में बना हुआ है। इनके प्रभाव से मौसम सुहाना बना रहेगा। इसके प्रभाव से सूबे में कुछ जगहों पर आंधी-पानी की स्थिति बनेगी। अभी सूबे में कहीं भी लू की स्थिति बनने के आसार नहीं हैं। वहीं, बीते 24 घंटे की बात करें तो प्रदेश के 28 ऐसे जिले हैं जहां के तापमान में 2 से 4 डिग्री तक की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। बक्सर जिला 41.6 डिग्री सेल्सियस के साथ सबसे गर्म रहा। वहीं राजधानी पटना का अधिकतम तापमान 38.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

About Post Author

You may have missed