हम सब एकसाथ मिलकर मोदी के खिलाफ लड़ेंगे और इसबार उनको उखाड़ फेंकेंगे : लालू यादव
- इंडिया गठबंधन की बैठक के लिए लालू-तेजस्वी दिल्ली रवाना, राजद सुप्रीमो ने मोदी के खिलाफ भरी हुंकार
पटना। लोकसभा चुनाव में केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार को हटाने और बीजेपी की सत्ता समाप्त करने के लिए देश के सभी विपक्षी दलों ने एक साथ मिलकर इंडिया गठबंधन का निर्माण किया है। इस गठबंधन की चौथी बैठक देश की राजधानी दिल्ली में 19 दिसंबर को आयोजित की जाएगी। जहां एक और विपक्षी एकता के सूत्रधार नीतीश कुमार सोमवार दोपहर बैठक में शामिल होने के लिए दिल्ली रवाना होंगे वहीं सोमवार सुबह बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव और बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव दिल्ली रवाना हो गए। दिल्ली जाने से पूर्व पटना एयरपोर्ट पर लाल यादव ने पत्रकारों से बातचीत की और केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार के खिलाफ तीखा हमला बोला। लाल यादव ने हुंकार भरते हुए कहा कि बैठक में जा रहे हैं। सब लोगों को मिलकर लड़ना है। रोज-रोज मोदी का बात करते हो,क्या है नरेंद्र मोदी? हम लोग सब लोग मिलकर है इनके खिलाफ लड़ेंगे और इनको हटाएंगे इस बार। यह बातें राजद सुप्रीमों लालू यादव ने दिल्ली में विपक्षी दलों की बैठक में शामिल होने से पहले कही है। इसके बाद अब इसको लेकर भाजपा में तरफ से क्या पलटवार किया जाता है यह देखना फिलहाल बाकी है। इंडिया गठबंधन की बैठक 19 दिसंबर को दिल्ली में होने जा रही है। इस बैठक में सभी क्षेत्रीय दलों के नेता शामिल हो रहे हैं। इस बैठक में शामिल होने के लिए राजद सुप्रीमो लालू यादव और डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव आज दिल्ली के लिए रवाना हुए। बीते दिनों लालू यादव ने बताया था कि इंडिया गठबंधन की बैठक 18 दिसंबर को होने वाली है। हालांकि अब बैठक 19 दिसंबर को हो रही है और इस बैठक में शामिल होने के लिए सभी नेता आज दिल्ली के लिए रवाना हो रहे हैं। इंडिया गठबंधन में लालू यादव भी अहम भूमिका निभा रहे हैं। उनके कहने पर कई नेता इस गठबंधन में शामिल हुए हैं। पहले ममता बनर्जी,फिर एम के स्टालिन, शरद पवार जिसे कई और नेता लालू प्रसाद यादव के कहने पर इस गठबंधन में शामिल हुए। इंडिया गठबंधन की तीन बैठक पहले ही हो चुकी है। पहली बैठक पटना में सीएम नीतीश के नेतृत्व में हुई थी, फिर दूसरी बैठक बेंगलुरु और तीसरी बैठक मुबंई में हुई थी। वहीं कल यानी मंगलवार को चौथी बैठक दिल्ली में आयोजित होने जा रही है। इस बैठक में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष के साथ राहुल गांधी भी मौजूद रहेंगे। यह बैठक को अहम बताया जा रहा है, चूंकि इस बैठक में लोकसभा चुनाव को लेकर सभी रणनीति तय होने की कयाश लगाई जा रही है। कितनी सीटों पर कौन चुनाव लड़ेगा इस बात का फैसला इस बैठक में हो सकता है। साथ ही इंडिया गठबंधन के संयोजक का नाम भी फाइनल किया जा सकता है।


