पुलिस अवर निरीक्षक के दीक्षांत परेड समारोह में शामिल हुए CM नीतीश, बोले- हमारा विश्वास विज्ञापन छपवाने में नहीं बल्कि काम करने में

  • बिहार पुलिस में अभी 337 महिला पुलिस अवर निरीक्षक तैनात, दीक्षांत परेड के बाद बिहार में पहली बार एक साथ 596 महिला पुलिस अवर निरीक्षक की होगी तैनाती

पटना। बिहार पुलिस एकेडमी राजगीर में गुरूवार को आयोजित पुलिस अवर निरीक्षक (2018- बैच) के दीक्षांत परेड समारोह में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शामिल हुए। समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित मुख्यमंत्री ने प्रशिक्षु पुलिस अवर निरीक्षक की 16 कंपनियों की दीक्षांत परेड का निरीक्षण किया। दीक्षांत परेड में राष्ट्रगान की धुन पर राष्ट्रध्वज तिरंगे को सलामी दी गयी। प्रशिक्षु पुलिस अवर निरीक्षकों को कर्तव्यनिष्ठा के प्रति शपथ दिलाई गई। मुख्यमंत्री के समक्ष सभी 1582 प्रशिक्षु पुलिस अवर निरीक्षकों ने पासिंग आउट परेड किया। विभिन्न क्षेत्रों में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले तीन प्रशिक्षु पुलिस अवर निरीक्षक को मुख्यमंत्री ने पुरस्कृत किया। कार्यक्रम में पुलिस महानिदेशक एसके सिंघल ने मुख्यमंत्री को स्मृति चिन्ह प्रदान किया। प्रशिक्षु पुलिसकर्मियों ने दीक्षांत परेड के बाद मुख्यमंत्री के समक्ष जुडो-कराटे, मोटरसाइकिल स्टंट, आग की लपटों के बीच जंपिंग जैसे खतरनाक स्टंट कर अपनी जाबांजी को प्रदर्शित किया। बता दें बिहार पुलिस में अभी 337 महिला सब इंस्पेक्टर तैनात हैं। इस दीक्षांत परेड के बाद बिहार में पहली बार इतने बड़े पैमाने पर एक साथ 596 अतिरिक्त महिला सब इंस्पेक्टर की तैनाती होगी। महिला सशक्तिकरण की दिशा में यह मील का पत्थर साबित होगा।


महिलाओं का आत्मविश्वास काफी बढ़ा
दीक्षांत परेड समारोह को संबोधित करते हुए सीएम नीतीश ने कहा कि मैं ट्रेनिंग पूरी करने वाले पुलिस अवर निरीक्षकों को बधाई देता हूं। उन्होंने कहा, बिहार और झारखंड जब अलग हो गये तो यहां पुलिस के लिए कोई ट्रेनिंग इंस्टीच्यूट नहीं था। जब हमें काम करने का मौका मिला तो यहां बिहार पुलिस एकेडमी का निर्माण करने का निर्णय लिया गया। इस एकेडमी में प्रशिक्षण का काम शुरू हो गया है। यहां दो हजार पुरुष और दो हजार महिलाओं के प्रशिक्षण का कार्य किया जाने वाला है। आज 2018 बैच के पुलिस अवर निरीक्षकों के दीक्षांत परेड समारोह का आयोजन किया गया है। परेड समारोह में कुल 1,582 प्रशिक्षु पुलिस अवर निरीक्षक में 596 महिला पुलिस पदाधिकारी प्रशिक्षित हुई हैं, यह जानकर काफी प्रसन्नता हो रही है। हमने प्रारंभ से ही महिलाओं के विकास के लिए काम करना शुरू किया, जिसका नतीजा है कि महिलाओं का आत्मविश्वास काफी बढ़ा है। आज बिहार पुलिस में जितनी महिलाएं हैं, देश के किसी भी राज्य में इतनी बड़ी संख्या में महिलाएं पुलिस बल में नहीं हैं। उन्होंने कहा कि दूसरे राज्यों में यह काम होता तो कितना विज्ञापन छपता लेकिन हमारा विश्वास विज्ञापन छपवाने में नहीं बल्कि काम करने में है।


आबादी के अनुरूप पुलिसकर्मियों की तैनाती के लिए काम
मुख्यमंत्री ने कहा कि सभी प्रशिक्षु पुलिस अवर निरीक्षकों को यह मालूम होना चाहिए कि पुलिस की जिम्मेवारी बहुत बड़ी है। बिहार में हर सूरत-ए-हाल में कानून का राज कायम रखना है। सभी थानों में पदस्थापित पुलिसकर्मियों को कानून व्यवस्था कायम रखने एवं अनुसंधान कार्य के लिए दो समूह बनाकर उन्हें जिम्मेवारी सौंपी गई है। हर थाने में पदस्थापित महिलाओं की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए उनके लिए अलग से इंतजाम किये गये हैं। यह काम अब लगभग पूरा होने वाला है। उन्होंने कहा कि आबादी के अनुरूप पुलिसकर्मियों की तैनाती के लिए काम किया जा रहा है ताकि समाज में बेहतर माहौल और शांति व्यवस्था बनी रहे। उन्होंने कहा कि कुछ लोगों की प्रवृत्ति गड़बड़ करने की रहती है। ऐसे लोगों पर उपयुक्त कार्रवाई की जाती है और निरंतर निगरानी रखी जा रही है।
हम न किसी को फंसाते हैं, न बचाते हैं
सीएम नीतीश ने कहा कि 2015 में महिलाओं की मांग पर शराबबंदी का निर्णय लिया गया और 1 अप्रैल 2016 से शराबबंदी लागू की गयी। महिला प्रशिक्षु पुलिस अवर निरीक्षकों से विशेष तौर पर आह्वान करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि बिहार में शराबबंदी है इसलिए सभी गड़बड़ करने वालों पर पैनी नजर रखते हुए उपयुक्त कार्रवाई करनी है। यही आपका दायित्व है। आप सबों का प्रशिक्षण हो गया है इसलिए आप सभी अपने दायित्वों और जिम्मेवारियों को ठीक ढंग से निभाईयेगा। आपकी हर जरूरतों को हम पूरा करने का प्रयास करते हैं। कभी न हमने किसी को फंसाने की कोशिश की है और न किसी को बचाने की कोशिश की है। गलत करने वाले लोगों पर कार्रवाई करने का काम पुलिस का है, जो उचित हो वही कीजिए। मुख्यमंत्री ने प्रशिक्षु पुलिस अवर निरीक्षकों से आह्वान करते हुए कहा कि आप सबों की अलग-अलग जगहों पर पोस्टिंग होने वाली है। आप सभी अपने दायित्वों का निर्वहन ठीक ढंग से करते हुए समाज मे शांति एवं भाईचारे का माहौल कायम करने में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें।


डीजीपी ने किया संबोधित
वहीं दीक्षांत परेड समारोह को पुलिस महानिदेशक एसके सिंघल एवं बिहार पुलिस एकेडमी राजगीर के निदेशक भृगु श्रीनिवासन ने भी संबोधित किया। दीक्षांत परेड समारोह के पश्चात मुख्यमंत्री ने बिहार पुलिस एकेडमी का निरीक्षण किया। निरीक्षण के क्रम में मुख्यमंत्री ने सिपाहियों (महिला एवं पुरुष) के प्रशिक्षण भवनों के निर्माण कार्य को यथाशीघ्र शुरू कराने का निर्देश दिया।
इनकी रही मौजूदगी
इस अवसर पर राजगीर के विधायक कौशल किशोर, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव दीपक कुमार, विकास आयुक्त आमिर सुबहानी, अपर मुख्य सचिव गृह चैतन्य प्रसाद, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव चंचल कुमार, पुलिस महानिदेशक विशेष सशस्त्र पुलिस आरएस भट्टी, आयुक्त पटना प्रमंडल संजय कुमार अग्रवाल, मुख्यमंत्री के सचिव अनुपम कुमार, अपर पुलिस महानिदेशक (सुरक्षा) बच्चू सिंह मीणा, मुख्यमंत्री के विशेष कार्य पदाधिकारी गोपाल सिंह सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी, प्रशिक्षु पुलिस अवर निरीक्षक तथा उनके परिजन उपस्थित थे।

About Post Author

You may have missed