August 12, 2025

छात्रों ने बंद को नकारा, विपक्ष के मंसूबे पर फिरा पानी : मनु

पटना। जदयू के प्रदेश सचिव मनोज लाल दास मनु ने विपक्ष के बंद को खोखला बंद करार दिया है। कहा कि छात्रों ने बिहार बंद को नकार कर छात्रों के कंधे पर बंदूक रख राजनीति करने वाला विपक्ष के मंसूबे पर पानी फेर दिया। यह लड़ाई छात्रों ने न्याय के लिए खुद से किया था और रेलवे ने सारी मांगे मानकर छात्रों को न्याय दिया। यह छात्रों की जीत है न कि सियासी दलों की। उन्होंने कहा कि बंद का समर्थन करने की घोषणा करने वाले विपक्ष के प्रमुख नेता घर से बाहर भी नहीं निकले, हां कुछ छपास नेता बंद कराते जरूर नजर आए, जिन्हें आरआरबी और एनटीपीसी का मतलब भी नहीं पता था। श्री मनु ने रेलवे और सरकार से मांग की है कि छात्रों के आंदोलन के आड़ में तोड़फोड़ व आगजनी करने वालों को चिन्हित कर उन पर कार्रवाई करे, साथ ही छात्रों और शिक्षकों के ऊपर दायर मुकदमे वापस ले। उन्होंने रेलवे से अपील की कि भविष्य में छात्रों के साथ अन्याय न हो, इस पर भी ध्यान रखे।

You may have missed