December 3, 2023

बिहटा में उपाध्यक्ष ने वार्ड पार्षदों के साथ किया प्रदर्शन, कहा- नगर परिषद कार्यालय में अधिकारों का हो रहा हनन

पटना। राजधनी पटना के बाद बिहटा नगर परिषद का कामकाज आज पूरी तरह ठप कर दिया गया। वही उपाध्यक्ष दीपिका सिंह के नेतृत्व में दर्जनों वार्ड पार्षदों ने आज नगर परिषद कार्यालय के मुख्य द्वार पर एक दिवसीय धरना दिया। वही इस मौके पर उपाध्यक्ष दीपिका सिंह ने बताया कि विकास योजनाओं की बैठक में जो भी सहमति होती है, उसका उल्टा कार्य होता है। इससे हम सभी लोग काफी परेशान हैं। उन्होंने आगे कहा कि इस संबंध में पटना DM को भी लिखित शिकायत की है। आश्वासन मिला है कि इसकी जांच की जाएगी। अगर ऐसा रवैया रहा तो आने वाले समय में इससे बड़ा आंदोलन होगा। वहीं वार्ड पार्षद प्रतिनिधि माधव कुमार समेत अन्य लोगों ने बताया कि बिहटा नगर परिषद कार्यालय में अधिकारों का हनन किया जा रहा है। उन्होंने आगे कहा की बैठक में विकास योजनाओं को लेकर कई बातें होती है। लेकिन, कार्यपालक पदाधिकारी व अध्यक्ष के मिलीभगत से विकास योजनाओं को पलट दिया जा रहा है। यह सरासर गलत है। वही इसी को लेकर हम सभी वार्ड पार्षदों ने उपाध्यक्ष के नेतृत्व में एकदिवसीय धरना दिया है। एक दिन के लिए कार्यालय की तालाबंदी कर दी है।

About Post Author

You may have missed