September 17, 2025

नीतीश सरकार में वक्फ संपत्ति सुरक्षित : इरशाद अली

पटना। बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में सरकार ने वक्फ संपत्ति के संरक्षण के लिए जो कदम उठाए हैं उसका बड़ा फायदा हुआ है। इससे न केवल वक्फ संपत्तियों के विकास में मदद मिल रही है बल्कि इन्हें गैरकानूनी कब्जों से छुड़ाया भी जा रहा है। ये बातें बिहार राज्य शिया वक्फ बोर्ड के पूर्व चेयरमैन इरशाद अली आजाद ने बुधवार को मीडिया से बातचीत में कहीं। श्री आजाद ने कहा कि 2013 में संशोधित वक्फ अधिनियम 1995 बिहार में लागू है। इसे नीतीश सरकार ने लागू किया है और इसके तहत सैकड़ों एकड़ जमीन अब तक अतिक्रमण और गैरकानूनी खरीद बिक्री से छुड़ाई जा चुकी हैं।
श्री आजाद ने कहा कि सीएम नीतीश कुमार ने भूमि सुधार एवं राजस्व विभाग के प्रधान सचिव को वक्फ सर्वेक्षण आयुक्त बनाया। इसके साथ ही सभी समाहर्ता को अतिरिक्त वक्फ सर्वेक्षण आयुक्त बनाया गया और भूमि सुधार उपसमाहर्ता को सहायक वक्फ सर्वेक्षण आयुक्त बनाया गया। इससे वक्फ की संपत्ति की सुरक्षा के साथ ही इसको अवैध क्रय विक्रय एवं अतिक्रमण मुक्त कराने में आसानी हो रही है।
उन्होनें कहा कि शराबबंदी, जल जीवन हरियाली और समाज के सभी वर्गों के विकास एवं कल्याण के कामों में बिहार जिस तरह सीएम नीतीश के नेतृत्व में देशभर में अग्रणी है, उसी प्रकार वक्फ संपत्ति की सुरक्षा और संरक्षण के मामले में भी यह सबसे आगे है।

You may have missed