पटना का वांटेड टॉप-10 में शामिल कुख्यात अपराधी शैलेंद्र यादव उर्फ कारू गिरफ्तार, गांधी मैदान से पुलिस ने उठाया

पटना/फुलवारी शरीफ।पटना पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. जिले के टॉप-10 कुख्यात अपराधियों की सूची में शामिल शैलेंद्र यादव उर्फ कारू यादव को पुलिस ने गांधी मैदान थाना क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया. अपराध की दुनिया में कारू यादव लंबे समय से सक्रिय था और गौरीचक थाना क्षेत्र सहित कई थानों में उस पर गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं.

पुलिस सूत्रों ने बताया कि कारू यादव पर हत्या, लूट, फिरौती वसूली और आर्म्स एक्ट सहित कई संगीन मामले दर्ज हैं. इस साल 2025 में ही वह तीन अलग-अलग मामलों में वांछित चल रहा था. पुलिस की निगाह लंबे समय से इस पर थी. आखिरकार विशेष टीम ने शनिवार को गांधी मैदान इलाके में छापेमारी कर उसे दबोच लिया.
गिरफ्तारी की इस कार्रवाई में गांधी मैदान थाना पुलिस और गौरीचक थाना की टीम शामिल रही. टीम का नेतृत्व कर रहे कमिश्नरेट के एसआई नीरज कुमार ने बताया कि अपराधी की निशानदेही पर पुलिस ने एक देशी कट्टा और दो जिंदा कारतूस भी बरामद किए हैं.
पटना पुलिस ने इसे एक बड़ी उपलब्धि करार दिया है. कारू यादव की गिरफ्तारी से इलाके के लोगों में राहत की भावना है. वहीं, पुलिस को उम्मीद है कि इस अपराधी के नेटवर्क के कई राज अब खुल सकते हैं.