September 14, 2025

पटना में वाहन चेकिंग के दौरान एक किलो सोना-चांदी के साथ युवक गिरफ्तार

पटना। वाहन चेकिंग के दौरान पटना पुलिस को बड़ी उपलब्धि हासिल हुई है। अभी अभी कोतवाली थाना क्षेत्र के इनकम टैक्स से क्यूआरटी की टीम ने सोना-चांदी के आभूषण के साथ एक युवक को लिया हिरासत में लिया है। जानकारी के मुताबिक बाकरगंज से आभूषण लेकर लौट रहे युवक के पास से ये बरामदगी हुई है।कोतवाली थाना के आयकर गोलंबर के पास क्यूआरटी की टीम  वाहन जांच में जुटी थी।उसी क्रम में  युवक की जांच के बाद चादी के बने आभूषण बरामद हुए है।युवक को हिरासत में लेकर कोतवाली थाना ले जाया गया है। जहां पुलिस उससे पूछताछ कर रही है। बरामद आभूषणों के बारे में बताया जा रहा है कि लगभग एक किलो सोना और चांदी केआभूषण पकड़े गए हैं। फिलहाल पुलिस गिरफ्तार युवक से पूछताछ कर रही है इस मामले से जुड़े आयकर विभाग एवं डीआरआई की टीम को मामले की जानकारी दे दी गई है।उल्लेखनीय है कि कुछ दिन पूर्व वाहन जांच के दौरान ही पटना के करबिगहिया से अष्टधातु की मूर्ति पुलिस के द्वारा बरामद की गई थी।उक्त बेशकीमती मूर्ति को 2 वर्ष पूर्व बिहार के ही किसी अन्य जिले से चोरी की गई थी।

You may have missed