September 15, 2025

मुजफ्फरपुर के मोतीपुर में प्रेमी जोड़े पर टूटा भीड़ का कहर, पिटाई का वीडियो वायरल

मुजफ्फरपुर । जिले के मोतीपुर थाना क्षेत्र के साढ़ा गांव में प्रेमी जोड़े पर भीड़ टूट पड़ी, दोनों की जमकर पिटाई की गई। घटना का वीडियो वायरल हो रहा है। इस मामले में मोतीपुर थाना पुलिस ने बताया है कि मामला दो से तीन दिन पुराना है। दोनों पक्षों ने कोई लिखित शिकायत नहीं दी तो दोनों को छोड़ दिया।

बता दें कि साढ़ा गांव के ही युवक भूलन की पत्नी लिली का प्रेम प्रसंग उसी गांव के युवक राजीव के साथ चल रहा था। प्रेमिका तीन बच्चों की मां है और प्रेमी युवक उससे उम्र में बहुत छोटा है। दोनों के प्रेम प्रसंग की चर्चा गांव में काफी दिनों से चल रही थी।

रविवार की रात को दोनों को गांव वालों ने एक स्कूल में आपत्तिजनक हालत में पकड़ लिया। पकड़ने के बाद मौके पर भारी भीड़ जुट गई। सब ने दोनों को पहले कमरे से बाहर निकाला पूछताछ की और महिला के पति को फोन किया। पति मौके पर नहीं पहुंचा तो भीड़ में शामिल लोगों ने मिलकर दोनों की जमकर पिटाई की।

You may have missed