मानसून सत्र के तीसरे दिन भी जोरदार हंगामे के आसार, तेजस्वी को लेकर सरकार को घेरेगा विपक्ष
पटना। बिहार विधानसभा में मानसून सत्र के तीसरे दिन भी हंगामे के आसार हैं। लैंड फॉर जॉब मामले में बीजेपी लगातार डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव पर हमलावर हैं। उनके इस्तीफे की मांग को लेकर दो दिनों से लगातार बीजेपी सदन को बाधित कर रही है। दो दिनों में मुश्किल से 32 मिनट तक सदन की कार्यवाही हो सकी है। पहले और दूसरे दिन 16-16 मिनट ही सदन की कार्यवाही चली। आज तेजस्वी यादव मामले पर दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट में सुनवाई होनी है। ऐसे में सदन में हंगामा होना तय माना जा रहा है। इसके साथ बीजेपी एक विधायक के विशेषाधिकार का मामला भी सदन में उठाएगी। इसके अलावा शिक्षक नियुक्ति के मामले पर को भी बीजेपी तूल दे सकती है। वहीं विधानसभा अध्यक्ष अवध बिहारी चौधरी सदन में लगातार हो रहे हंगामे पर एक्शन मोड में हैं। उन्होंने मंगलवार को कहा कि उनकी कोशिश सदन को सुचारु रूप से चलाने की है। उन्होंने कहा कि अव्यवस्था और नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करेंगे। मंगलवार को बीजेपी के कुछ विधायक रिपोर्टिंग टेबल के पास आकर कुर्सी-टेबल पटकने लगे थे। विधानसभा अध्यक्ष विधायकों का मोबाइल के साथ सदन में एंट्री पर रोक लगा सकते हैं। अध्यक्ष अवध बिहारी चौधरी ने कहा कि मोबाइल के कारण सदन की कार्रवाई बाधित होती है। कुछ विधायक सदन के अंदर का फोटो और वीडियो वायरल कर देते हैं, जो नियमानुकुल नहीं है। उन्होंने कहा कि अगर विधायक मोबाइल लेकर आते हैं तो वे अपना फोन और वीडियो साइलेंट मोड में रखें। बुधवार को ग्रामीण कार्य विभाग, ग्रामीण विकास विभाग, पंचायती राज विभाग, जल संसाधन विभाग, लघु जल संसााध विभाग, पथ निर्माण विभाग, भवन निर्माण विभाग और श्रम संसााधन विभाग से संबंधित सवालों का मंत्री जवाब देंगे।


