सहरसा में ग्रामीणों ने चोरी के आरोप में एक नाबालिग की जंजीर से बांधकर पीटा

बिहार। सहरसा में ग्रामीणों ने चोरी के आरोप में एक नाबालिग की जंजीर से बांधकर पिटाई की। मामला जिले के सलखुआ थाना क्षेत्र के कोपरिया गांव का है। ग्रामीणों ने नाबालिग की पिटाई से पहले उसका सिर भी मुंडवा दिया था। जमकर पीटने के बाद उसे पुलिस के हवाले कर दिया गया। इस घटना का वीडियो भी सामने आया है। जंजीर में बंधे नाबालिग के पिटाई का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। गांव के ही एक किशोर पर चोरी का आरोप लगा है। कोपरिया गांव निवासी धीरज कुमार ने सलखुआ थाने में मामले की रिपोर्ट दर्ज कराई है। FIR के आवेदन पर कई ग्रामीणों ने भी हस्ताक्षर किए हैं। चोरी का आरोप लगाने वाले धीरज ने बताया कि वे सोमवार की रात दरवाजे पर सोए हुए थे। उनका लैपटॉप, प्रिंटर व कुछ अन्य इलेक्ट्रॉनिक सामान भी पास में ही रखा हुआ था। रात करीब 12.38 बजे खड़खड़ाहट की आवाज सुनकर उनकी नींद खुली। उन्होंने चोर को लैपटॉप और अन्य सामान उठाते देखा तो उसे पकड़ लिया और जोर-जोर से आवाज देकर घर वालों को जगाया। उनके चिल्लाने की आवाज सुन आसपास व घर के लोग जमा हो गए।

ग्रामीणों का आरोप- पहले भी कई बार कर चुका है चोरी

शोर सुन मौके पर जुटे ग्रामीणों ने चोरी के आरोपी किशोर का कैंची से बाल मुंड दिया। जंजीर से उसका पैर और गमछे से उसका हाथ​​​​​​ बांध दिया गया। इतने से भी भीड़ का मन नहीं भरा तो उसकी जबरदस्त पिटाई कर दी गई। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। ग्रामीणों का कहना था कि वह पूर्व में भी कई बार चोरी की घटना को अंजाम दे चुका है। रंगे हाथ पकड़े जाने के बाद लोगों का गुस्सा फूट पड़ा और भीड़ ने उसकी पिटाई कर दी। थानाध्यक्ष गुड्डू कुमार ने कहा कि- ‘प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

About Post Author

You may have missed