January 26, 2026

बिक्रमगंज जेल में बंद कैदी की संदिग्ध मौत,परिजनों में कोहराम,एक माह से बंद था

बिक्रमगंज। प्रदेश के रोहतास जिले के विक्रम मंजिल में एक कैदी की संदिग्ध मौत हो गई हैं।कैदी की संदिग्ध मौत की खबर से जिला में सनसनी फैल गई है।जेल प्रशासन में भी संदिग्ध मौत को लेकर चर्चाओं का दौर जारी है।घटना के संबंध में बताया जाता है कि बिट्टू कुमार नामक एक कैदी की संदिग्ध मौत हुई है। बिक्रमगंज के बघेला के रहने वाले संजय चौधरी के 22 साल के बेटे बिट्टू कुमार की संदिग्ध मौत के बाद परिजनों में जमकर कोहराम मचा हुआ है। मिली जानकारी के मुताबिक संजय चौधरी के पुत्र बिट्टू का अपने मकान में रहने वाले किराएदार के साथ मारपीट की घटना घटी थी।उस घटना के उपरांत किराएदार ने केस दर्ज कराया था जिसके बाद बिट्टू को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था। इसी मामले में बिट्टू एक माह से जेल में बंद था।जहां शुक्रवार को उसकी तबीयत बिगड़ गई।आनन-फानन में बिट्टू को इलाज के लिए बिक्रमगंज के अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान बिट्टू की मौत हो गई।घटना के बाद मृतक के परिजनों को सूचना दी गई। जिसके बाद से घर में कोहराम मच गया है।मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए सासाराम के सदर अस्पताल ले जाया गया।

You may have missed