September 17, 2025

विधानसभा में विधायकों के हंगामे पर भड़के विजय सिन्हा, बोले- आसन किसी के दबाब में नही आयेगा

पटना। बिहार विधानसभा में आज प्रश्नकाल की शुरूआत होते ही एआईएमआईएम व भाकपा माले के विधायकों ने भारी हंगामा किया। विपक्षी विधायक वेल में पहुंच कर हंगामा करने लगे। इसके बाद स्पीकर विजय सिन्हा बिफर गए। अध्यक्ष ने साफ कहा कि वेल में आने से आसन दबाव में नहीं आयेगा। विधानसभा अध्यक्ष विजय सिन्हा ने वेल में आये विधायको से साफ कहा कि आपकी कोई बात सुनी नहीं जायेगी। आपलोग बार-बार वेल में आकर सदन में गतिरोध पैदा कर रहे हैं। हम ऐसा नहीं होने देंगे। स्पीकर ने कहा कि पक्ष हो या विपक्ष हम किसी के दबाव में नहीं आयेंगे। आसन कभी किसी के दबाव में नहीं आता। स्पीकर के तल्ख तेवर के बाद विपक्षी विधायक शांत हुए। तब जाकर प्रश्नकाल की शुरूआत हो सकी।

You may have missed