PATNA : रमावती देवी को 524 मतों से हराकर विजय कुमार बने मुखिया

पटना,पालीगंज। प्रखण्ड क्षेत्र में पंचायत उपचुनाव को लेकर हुए मतदान की गिनती शनिवार को पालीगंज प्रखण्ड कार्यालय परिसर में सम्पन्न हो गया। जिसके दौरान मेरा पतौना पंचायत के रमावती देवी को विजय कुमार ने 524 मतों से हराकर मुखिया पद पर जीत हासिल किया है। मिली जानकारी के अनुसार, बीते पंचायत चुनाव के दौरान मेरा पतौना पंचायत के मनोरमा देवी ने मुखिया पद पर जीत हासिल किया था। जिनकी मृत्यु कुछ ही समय बाद गम्भीर बीमारी से हो गयी थी। तब से मेरा पतौना पंचायत में मुखिया पद रिक्त था। जिसको लेकर बीते 25 मई को उपचुनाव के दौरान मतदान कराई गई थी। जिसके दौरान 6 उम्मीदवारों के पक्ष में मतदाताओं ने अपना मतदान किया था। जिसकी गिनती शनिवार को पालीगंज प्रखण्ड कार्यालय परिसर में कराई गई। जिसके दौरान विजय कुमार को 2318 मत, रमावती देवी को 1794 मत, नरेंद्र कुमार को 153 मत, सत्येंद्र नारायण को 85 मत, विजय पासवान को 42 मत व अमन कुमार को 31 मत प्राप्त हुआ। वही इस प्रकार विजय कुमार ने रमावती देवी को कुल 524 मतों से हराकर जीत हासिल किया है। जिसकी पुष्टि मतगणना कर्मियों ने किया है। वही जीत के बाद विजय यादव के कार्यकर्ताओं के बीच काफी उत्साह देखने को मिला। वही प्रखण्ड कार्यालय से जीत का प्रमाण पत्र लेकर बाहर निकलते ही समर्थकों ने फूल माला पहनाकर स्वागत किया तथा जयघोष किया। वही DJ बाजे के साथ हर्ष जुलूस भी निकाली गई। बता दे कि विजय यादव पूर्व मुखिया मनोरम देवी के पति है। मनोरम देवी दूसरी बार मेरा पतौना पंचायत के मुखिया पद पर जीत हासिल की थी। जिनकी मृत्यु बीमारी के कारण हो गयी थी।

About Post Author

You may have missed