पूर्व मध्य रेलवे में सतर्कता जागरूकता सप्ताह का शुभारंभ, महाप्रबंधक ने दिलायी सतर्कता प्रतिज्ञा
हाजीपुर। पूर्व मध्य रेल द्वारा दैनिक क्रियाकलापों में पारदर्शिता को बरकरार रखन के साथ-साथ रेल उपभोक्ताओं को जागरूक करने के उद्देश्य से 26 अक्टूबर से 01 नवंबर तक सतर्कता जागरूकता सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है। इस वर्ष का विषय है – स्वतंत्र भारत@75: सत्यनिष्ठा से आत्मनिर्भरता। मंगलवार को पूर्वाह्न मुख्यालय प्रांगण में पूर्व मध्य रेल के महाप्रबंधक अनुपम शर्मा द्वारा अधिकारियों एवं कर्मचारियों को भ्रष्टाचार के उन्मूलन हेतू दृढ़इच्छा शक्ति तथा सार्वजनिक जीवन में ईमानदारी एवं सत्यनिष्ठा के अनुपालन की प्रतिज्ञा दिलाई गई। इसी क्रम में महाप्रबंधक ने सरदार वल्लभ भाई पटेल के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए उन्हें भावभीनी श्रद्धांजली दी।
इस अवसर पर अपर महाप्रबंधक अशोक कुमार मिश्र, वरिष्ठ उप महाप्रबंधक सह मुख्य सतर्कता अधिकारी एसके मिश्रा सहित मुख्यालय के सभी विभागाध्यक्ष एवं अन्य अधिकारीतथा बड़ी संख्या में कर्मचारियों ने सतर्कता प्रतिज्ञा लिया। साथ ही पारदर्शिता एवं उसके लाभ विषय पर एक नुक्कड नाटक का मंचन किया गया, जिसकी काफी सराहना हुई।
सतर्कता जागरूकता सप्ताह के दौरान विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है, जिसके अंतर्गत रेल उपभोक्ताओं को पम्पलेट, नुक्कड़ नाटक, बैनर व पोस्टरों के माध्यम से जागरूक किया जाना है। विभिन्न रेडियो चैनलों तथा प्रमुख रेलवे स्टेशनों के जन उद्घोषणा प्रणाली के माध्यम से आडियो क्लिप द्वारा भी भ्रष्टाचार उन्मूलन संबंधी प्रचार-प्रसार का उद्घोषण किया जा रहा है। मुख्यालय के साथ-साथ पूर्व मध्य रेल के सभी मंडलों में भी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को सतर्कता प्रतिज्ञा दिलाते हुए सतर्कता जागरूकता सप्ताह का प्रारंभ हुआ।


