PATNA : आईटीसी के वाइस प्रेसिडेंट ने उपमुख्यमंत्री से की शिष्टाचार मुलाकात

पटना। मुख्य सचिवालय स्थित कार्यालय कक्ष में बिहार के उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद से आईटीसी के वाइस प्रेसिडेंट प्रदीप दीक्षित ने शिष्टाचार मुलाकात की। मुलाकात के क्रम में उन्होंने आग्रह करते हुए कहा कि आईटीसी बिहार के कुछ आवश्यकता आधारित स्कूलों में स्मार्ट क्लासरूम का संस्थापन करना चाहता है। उन्होंने बताया कि विद्यालय में स्मार्ट क्लास रूम के संस्थापन के साथ-साथ आईटीस. के तकनीकी विशेषज्ञों के द्वारा उक्त स्कूलों के शिक्षकों को प्रशिक्षित भी किया जाएगा।
उपमुख्यमंत्री ने इस पहल का स्वागत करते हुए कहा कि उद्योग के क्षेत्र में आईटीसी की विशेष साख है। फूड प्रोसेसिंग एवं विभिन्न क्षेत्रों में आईटीसी ने देश की अर्थव्यवस्था में महत्वपूर्ण योगदान दिया है। सामाजिक दायित्वों के निर्वहन की दिशा में विद्यालयों में स्मार्ट क्लास रूम के संस्थापक हेतु लिए उनकी पहल सराहनीय है।
मुलाकात के दौरान आईटीसी के औद्योगिक मामलों के प्रबंधक अविनाश सिन्हा, आरके सिंह सहित अन्य वरीय पदाधिकारी उपस्थित थे।

About Post Author

You may have missed