December 8, 2025

भारत के उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू का बिहार दौरा आज, दो दिवसीय यात्रा पर विशेष विमान से शाम को पहुंचेंगे पटना

पटना, बिहार। भारत के उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू अपने 2 दिनों की यात्रा पर आज पटना पहुंचेंगे। उपराष्ट्रपति आज शाम विशेष विमान से पटना पहुंचेंगे। दिल्ली से उपराष्ट्रपति का विशेष विमान आज शाम 6:30 बजे पटना एयरपोर्ट पर लैंड करेगा। उपराष्ट्रपति नालंदा यूनिवर्सिटी के कार्यक्रम में शामिल होने पटना आ रहे हैं। पटना पहुंचने के बाद उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू राजभवन जाएंगे। राजभवन में ही उनके रात्रि विश्राम का कार्यक्रम है। 7 नवंबर यानी रविवार की सुबह उपराष्ट्रपति पिपराकोठी जाएंगे। उपराष्ट्रपति सुबह 9:55 बजे पिपराकोठी के लिए एयरपोर्ट रवाना होंगे। यहां से वह नालंदा यूनिवर्सिटी की तरफ से आयोजित छठे अंतरराष्ट्रीय धर्म धम्म कांफ्रेंस में शामिल होंगे। उपराष्ट्रपति को इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि आमंत्रित किया गया है। जिसके बाद शाम 4 बजे उपराष्ट्रपति वापस पटना एयरपोर्ट से दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे। उपराष्ट्रपति के दौरे को लेकर तमाम प्रशासनिक के तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।

You may have missed