September 14, 2025

मुजफ्फरपुर में वाहन ने बाइक सवार दो लोगों को कुचला, भतीजे की मौत व चाचा घायल

मुजफ्फरपुर । जिले के करजा थाना क्षेत्र में एक गैस प्लांट के पास अज्ञात वाहन ने शनिवार की देर रात बाइक सवार दो लोगों को कुचल दिया। जो रिश्ते में चाचा-भतीजा हैं। मौके पर भतीजे की मौत हो गई जबकि चाचा घायल हो गए। उन्हें एसकेएमसीएच में भर्ती कराया गया।

वहीं, घटना की सूचना पर पहुंची करजा थाना की पुलिस ने जांच की। युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया है। घटना के बाद लोगों की मौके पर भीड़ जमा हो गई।

शनिवार की देर रात दोनों बाइक से सरैया की ओर से आ रहे थे। इसी बीच करजा थाना क्षेत्र के गैस प्लांट के पास वाहन ने दोनों को कुचल दिया और फरार हो गया। हादसे में सरैया थाने क्षेत्र की बहिलवारा गोविंद पंचायत के भटौलिया गांव के युवक ऋतुराज की मौत हो गई।

जबकि, उसके चाचा मोहन चौधरी घायल हो गए। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। उनका रो रोकर बुरा हाल है। पुलिस जांच के बाद आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

You may have missed