वीर कुंवर सिंह पर मंत्री शीला कुमारी के टिप्पणी के बाद हुआ बवाल, जमकर हो रही है ट्रोल

सीतामढ़ी।सीतामढ़ी में शहीदों के कार्यक्रम में श्रद्धांजलि देने पहुंची बिहार सरकार के परिवहन मंत्री शीला कुमारी के 1857 के महान क्रांतिकारी रहे बाबू वीर कुंवर सिंह के शहादत पर विवादित बयान ने बिहार की राजनीतिक माहौल का तापमान बढ़ा दिया है।परिवहन मंत्री शीला कुमारी के बयान से वीर कुंवर सिंह के समर्थक आहत हो गए हैं।सोशल मीडिया पर मंत्री के बयान की जमकर निंदा हो रही है।आज सीतामढ़ी में बिहार सरकार के परिवहन मंत्री शीला कुमारी शहीद रामफल मंडल को श्रद्धांजलि देने पहुंची थी। रामफल मंडल आजादी की लड़ाई में शहीद हो गए थे।शहीद रामफल मंडल ने 1942 के 24 अगस्त को सीतामढ़ी के बाजपट्टी चौक पर अंग्रेजी हुकूमत के तत्कालीन एसडीओ हरदीप नारायण सिंह,पुलिस इंस्पेक्टर राममूर्ति झा, हवलदार श्याम लाल सिंह तथा सेवा पाल दरवेशी सिंह की आजादी की लड़ाई के दौरान हत्या कर दी थी।इस मामले में अंग्रेजी हुकूमत उन्हें 1943 के 23 अगस्त को फांसी में चढ़ा दिया था।सीतामढ़ी में शहीद रामफल मंडल के शहादत को लेकर श्रद्धांजलि सभा आयोजित थी।इस सभा में परिवहन मंत्री शीला कुमारी ने बाबू वीर कुंवर सिंह का उल्लेख करते हुए कहा कि वीर कुंवर सिंह राजपूत जाति से थे। इसलिए उनकी इतनी वाहवाही हुई। आज भी बच्चा-बच्चा उनको जानता है।हर किताब में उनके बारे में बताया जाता है।वहीं रामफल मंडल शहीद हो गए अपनी जान की कुर्बानी दी।लेकिन वह यथोचित सम्मान नहीं मिला।शीला कुमारी ने कहा कि सिर्फ हाथ कट जाने की वजह से वीर कुंवर सिंह को इतनी ख्याति मिली। वहीं रामफल मंडल के द्वारा जान कुर्बान किए जाने के बाद भी उचित न्याय नहीं हुआ।बिहार सरकार के मंत्री शीला कुमारी के इस बयान के बाद बिहार के राजनीतिक गलियारों में हंगामा मच गया है।महान क्रांतिकारी बाबू वीर कुंवर सिंह को लेकर उनके द्वारा दिए गए बयान को लेकर जमकर निंदा अभियान चल रहा है। विशेष तौर पर राजपूत संगठनों के द्वारा परिवहन मंत्री शीला कुमारी के बयान की तीखी भर्त्सना की जा रही है।

About Post Author

You may have missed