वीणा ने कला सीखा रोजगार से जोड़ा

पटना सिटी। नवज्योति संघ के द्वारा बिहार हितैषी पुस्तकालय में शोक सभा का असयोजन किया गया। संघ के सचिव संजय कुमार ने अध्यक्षता करते कहा कि वीणा कुलश्रेष्ठ करीब दो दशक से अधिक समय से लड़के-लड़कियों को कला के अनेक बेहतरीन फनकार को जन्म दिया। पुस्तकालय के प्रधान सचिव महेंद्र अरोड़ा, विनय कुमार बिट्टू, विनय सिन्हा आदि ने उनके व्यक्तित्व-कृतित्व को याद किया। वक्ताओं ने कहा कि वीणा जी कला को आजीविका के साधन से जोड़ कर लोगों को रोजगार मुहैया कराने की दिशा में बेहतर काज़म किया। उनका निधन आगरा शहर में बेटे के घर हुआ। वे लोगों को ट्रेनिंग पटना सिटी के चौक स्थित फुलौड़ी गली में दिया करती थीं।

About Post Author

You may have missed