September 11, 2024

कच्चा-पक्का, झोपड़ी ढाह अतिक्रमण हटाया, वसूला 1.25 लाख

पटना सिटी (आनंद केसरी)। छोटी पहाड़ी संप हाउस और नहरनुमा नाला को अतिक्रमित कर अनेक कच्चा-पक्का निर्माण और झोपड़ी आबाद था। इससे सफाई और अन्य व्यवस्था भी प्रभावित हो रहा था। सुबह में जिला से आए मजिस्ट्रेट, डीसीएलआर अखिलेश कुमार, ईओ सुशील कुमार मिश्र, सिटी मैनेजर रणधीर किशोर, मनोज सिंह, सीपी सिंह, रितेश आदि टास्क फोर्स, जेसीबी, ट्रैक्टर के साथ पहाड़ी पहुंचे। यहां संप हाउस के आसपास, नहरनुमा बड़ा नाला के अगल-बगल और पहाड़ी मोड़ से शीतला मंदिर रोड के बीच अनेक कच्चा-पक्का निर्माण के साथ ही झोपड़ियों को ढाह दिया गया। इस दौरान बतौर जुर्माना अतिक्रमणकारियों से एक लाख 25 हजार रुपया वसूल किया गया। अभियान लगातार चार अक्टूबर तक चलता रहेगा।

yashoraj infosys best website design company in patna : www.yashoraj.com

You may have missed