मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा-कोरोना को लेकर लोगों को सतर्क रहने की जरूरत, प्रधानमंत्री के जन्मदिन पर होगा बड़े स्तर पर वैक्सीनेशन

पटना । जनता के दरबार के बाद सीएम नीतीश ने पत्रकारों से बातचीत की। इस क्रम में मुख्यमंत्री ने कहा कि बीमारियों की रोकथाम के लिए स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह से तैयार व सतर्क है। इसके लिए जिला प्रशासन को भी निर्देश दिया गया है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि 17 सितंबर को प्रधानमंत्री मोदी का जन्मदिन है। उस दिन बड़े पैमाने पर टीकाकरण होगा। इसके लिए बिहार में भी तैयारी की जा रही है। सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि कोरोना की संभावित तीसरी लहर को देखते हुए लोग सतर्क रहें।

उन्होंने यह भी कहा कि लोग भीड़-भाड़ में जाने से बचे और कहीं भीड़ ना लगाएं। बिहार में बड़े पैमाने पर वैक्सीन हो रहा है। कोरोना की जांच और टीकाकरण बहुत जरूरी है। क्यों कि एक भी व्यक्ति यदि छूटा तो फिर इसके फैलाव से हम नहीं बच सकते।

हमें सतर्क रहने की आवश्यकता है। बिहार में तेजी से टीकाकरण हो रहा है। सीएम नीतीश ने इस दौरान यह भी कहा कि मौसम में हो रहे बदलाव से सचेत रहने की जरूरत है।

About Post Author

You may have missed